Microsoft Internet Explorer kya hai?

माइक्रोसॉफ्ट इंटरनेट इक्सप्लोरर (Microsoft Internet Explorer)

यह ब्राउजर एन. सी. एस. ए. मॉजैक (NCSA Mosaic) पर आधारित है तथा स्पाइग्लास लिमिटेड (Spyglass Ltd.) के साथ मिलकर वितरित किया जाता है। यह एक शेयरवेयर (Shareware) है तथा इसे इन्टरनेट से डाउनलोड किया जा सकता है। यह विण्डोज के विभिन्न उत्पादों के साथ भी उपलब्ध होता है।

Microsoft Internet Explorer

इंटरनेट इक्सप्लोरर ऐसा ब्राउजर है जो अपेक्षाकृत आसानी से प्राप्त हो जाता है क्योंकि विण्डोज परिचालन तंत्र के लोड होने के साथ ही स्वत: उपलब्ध हो जाता है तथा इसका प्रयोग कर इंटरनेट की विभिन्न सुविधाओं का भरपूर उपयोग किया जा सकता है। इंटरनेट इक्सप्लोरर के माध्यम से सूचना को संगृहीत भी किया जा सकता है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *