क्या आप भी सर्च कर रहे हैं Nox Player Emulator के Alternatives? जोकि नॉक्स प्लेयर जैसे वर्क करते हो, तो आप इस Article को पढ़ते रहिए क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको 3 ऐसे बेहतरीन Android Emulator के बारे में बताएंगे जो Nox Player जैसे बेहतरीन काम करते हैं.
What is Android Emulator?
Android Emulator बह सॉफ्टवेयर होता है, जो कि किसी भी कंप्यूटर या लैपटॉप पर आपको Android के Apps और Games चलाने की अनुमति देता है, यह सॉफ्टवेयर की मदद से आप किसी भी प्रकार के Android सामग्री को यूज कर पाएंगे और इसके लिए आपको किसी भी एंड्राइड ओएस को अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं पड़ती यह आपको एक वर्चुअल डिवाइस सिस्टम प्रोवाइड करता है.
3 Best Nox Player ke Alternative
1. BlueStacks
जो सबसे पहले Android Emulator आता है, हमारे लिस्ट में वह है BlueStacks emulator इस के बारे में कौन नहीं जानता अगर आप एंड्राइड गेम्स को अपने कंप्यूटर पर रन करते हैं, तो आप जरूर ही इस Android Emulator के बारे में जानते होंगे यहAndroid Emulator इंडस्ट्री में सबसे पॉपुलर Android Emulator है.
यह Android Emulator बिल्कुल मुफ्त आता है, आप इसे आपके कंप्यूटर लैपटॉप पर डाउनलोड कर सकते हैं और माइक्रोसॉफ्ट विंडोज और एप्पल कंप्यूटर जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम पर इसे रन कर सकते हैं.
System Requirements
- OS: Microsoft Windows 7 and above.
- Processor: Intel or AMD Processor.
- RAM: Your PC must have at least 2GB of RAM. ( Note that having 2GB or more disk space is not a substitute for RAM)
- HDD: 5GB Free Disk Space.
- You must be an Administrator on your PC.
- Up to date graphics drivers from Microsoft or the chipset vendor.
2. Droid4X
यह Android Emulator हमारे लिस्ट में दूसरे नंबर पर आता है.
यह भी Android Emulator इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर एंडॉयड Emulator है, इस Emulator की खास बात यह है कि यह Low कंप्यूटर सिस्टम पर भी वर्क कर जाता है जैसे कि BlueStack को रन करने के लिए आपका कंप्यूटर Higher होना चाहिए, लेकिन इस Android Emulator में आप Low सेटिंग पर भी games खेल पाएंगे.
System Requirements
- Minimum A Dual Core CPU supporting virtualization technology
- 32bit/64bit System
- 1GB Ram
- Graphics Chipset/Graphics Card supporting at least Open GL 2.0
3. MeMu
यह हमारा लास्ट Android Emulator जो कि आपको Nox Player जैसे सामान फीचर्स प्रोवाइड करता है, साथ ही साथ Android Emulator बिल्कुल फ्री है, आपको इसके लिए ₹ 1 भी देने की जरूरत नहीं है अगर आप काफी High-end gaming करते हैं, या फिर किसी अन्य कार्य में इसका उपयोग करते हैं तो यह Emulator आसानी से आपके सभी कार्य में सहायक होगा.
System Requirements
- x86/x86_64 Processor (Intel or AMD CPU)
- WinXP SP3 / Win7 / Win8 / Win8.1 / Win10
- Windows DirectX 11 / Graphics driver with OpenGL 2.0
- Hardware Virtualization Technology (Intel VT-x/AMD-V) shall be enabled in BIOS
- Minimum 2GB of system memory
- Minimum 2GB of hard disk free space
तो मित्रों यह थे कुछ बेहतरीन Nox Player के Alternatives, हम आशा करते हैं कि आपको यह हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा और कुछ सीखने को मिला होगा और अगर हमसे कोई Best Android Emulator छूट जाता है, तो कृपया कर उसकी जानकारी हमें कमेंट के जरिए दें.
Leave a Reply