आइये इस खण्ड में हम यह जानते हैं कि सिस्टम क्लॉक की कम्प्यूटर में क्या भूमिका है ?कम्प्यूटर के अंदर घटनाएँ एक नियत गति पर होती है
जिसे एक छोटे इलेक्ट्रॉनिक इमर द्वारा नियंत्रित किया जाता है। इस छोटे इलेक्ट्रॉनिक इमर एि (drummer) को सिस्टम क्लॉक कहते हैं। यह भाग एक इलेक्ट्रॉनिक सर्किट होता है
जो बड़ी तेज गति के साथ तरंगें (pulses) निर्मित करता है जिसे दस लाख चक्र प्रति सेकण्ड (millions of cyeles per second) में मापा जाता है।
प्रोसेसर क्लॉक की दर (Rate) इसका क्लॉक गति कही जाती है तथा क्लॉक की एक धड़कन (pulse) को क्लॉक टिक (clock tick) कहा जाता है । सिस्टम क्लॉक सामान्यतः समय तथा तिथि को बनाए रखने के लिए कुछ नहीं करता है |
अधिकतर कम्प्यूटरों में इस काम के लिए एक दूसरा सर्किट होता है। सिस्टम क्लॉक कम्प्यूटर की आंतरिक गतिविधि यों को सिंक्रोनाइज (Synchronise) करता है।
Leave a Reply