कम्प्यूटर का मौसम की भविष्यवाणी (Weather forecasting) में प्रमुख उपसंग है। मौसम का अनुमान लगाने के लिए, वर्तमान मौसम की स्थिति के डाटा (Data) मटर में इनपुट (Input) किये जाते है,
जिसकी भूतकाल के मीराम की स्थितियों से कम्प्यूटर तुलना करता है। मौसम की भविष्यवाणी को प्रक्रियण बाबासों घट चलती है। इसमें डाटा (Data) की संख्या अधिक होती है|
इसलिए इस कार्य के लिए सुपर कम्प्यूटर का राष्ट्रीय स्तर पर उपयोग किया जाता है। अन्तरिक्ष यात्रियों का अन्तरिक्ष यानों में संचार कराके हम कम्प्यूटर को सहायता से उन्हें अन्तरिक्ष यात्री करवाते हैं।
इस कार्य में जटिल खगोलीय गणनाएँ होती है और खगोलीय पिण्डों की दूरियों का आकलन आदि कम्प्यूटर हो शुद्धता (Accuracy) से कर सकता है। Simulation एक ऐसी तकनीक है जिसमें कम्प्यूटर किसी वास्तविक वस्तु का वशाल मंदिर (virtual models) बना देत और उसका परीक्षण किया जाता है।
इस प्रकार भवनों, कारों वायुयानों, प्रज्ञास्त्र अन्तरिक्षयानों के मॉडल Simulation तकनीक से बनाकर उनका परीक्षण किया जाता है। Simulation की यह क्रिया कम्प्यूटर एडेड डिजाइनिंग (Computer Aided Designing) भी कहलाता है।