MS Excel को Start कैसे करे और कैसे चले?

MS-Excel-Windows-min

MS Excel Windows पर आधारित एम.एस. ऑफिस सूईट का एक एप्लीकेशन पैकेज है जो डाटा पर सारणीबद्ध रूप में विभिन्न गणनाओं को करने पर डाटा | पर आधारित विश्लेषणों को करने में उपयोग किया जा सकता है। इस के अन्तर्गत विभिन्न गणितीय और अकाउटिंग क्रियाओं से सम्बन्धित सूत्र तथा फंक्शन भी उपलब्ध होते हैं। इस के | अन्तर्गत स्प्रेडशीट में ग्राफिक्स की सुविधा भी होती है तथा प्रिन्ट करने के लिये सभी विकल्प एवं टैक्स्ट को फॉर्मेट करने की भी सुविधा देता है.

MS Excel का प्रारम्भ- एक्सेल का आरम्भ तीन विधियों में से किसी भी एक विधि द्वारा किया जा सकता है.

Step 1.

Desktop पर Microsoft Excel के आइकॉन को माउस के बायें बटन द्वारा दोबार क्लिक करके.

Step 2.

(A) Start बटन पर माउस के बायें बटन से एक बार क्लिक करने पर ऊपर का ओर खुलती हुई एक सूची मिलेगी.

(B) इस सुचि मे माउस के बायें बटन द्वारा प्रोग्राम्स पर एक बार क्लिक करेंगे तो दाया ओर एक सूची खुल जायेगी.

(C) दायीं ओर खुली हुई इस सूची में माउस के बायें बटन द्वारा Microsoft Excel पर एक बार क्लिक करेंगे तो Microsoft Excel आरम्भ हो जायेगा.

Step 3.

(A) डेस्कटॉप पर Microsoft Excel के आइकॉन को माउस के बायें बटन द्वारा एक बार क्लिक करें। माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल के आइकॉन का रंग बदल जायगा. 

(B) इस आइकान पर माउस के दायें बटन द्वारा एक एक बार क्लिक करने पर बायाँ ओर एक सूची खुल जायेगी.

(C) बायीं ओर खुली हुई इस सूची में माउस के बायें बटन द्वारा Open पर एक बार क्लिक करेंगे तो MS-Excel आरम्भ हो जायेगा.

MS-Excel का आरम्भ होते ही हमें अग्रलिखित खिडकी कम्प्यटर स्क्रीन पर दिखाई देगी.

Also Read:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *