Ghar mein aur Vyaktigat kaaryon mein computer ke prayog

Computer in Household and Personal uses

सन् 1970 में जब माइको कम्प्यूटर का विकास हुआ तो कम्प्यूटर को घर के उपयोग में लाने को केवल कल्पना ही की जा सक थी। आज यह कल्पना साकार होता जा रही है।

माइको कम्प्यूटर के विभिन्न छोटे आकार के और सुविधाजनक मंडल हम अम व्यक्तिगत कार्यों के लिए घरों में स्थापित कर सकते हैं। यह एक डेस्क (Desk) पर या एक ब्रीफकेस रखा जा सकता है। निम्नलिखित रूपों में घरों में या व्यक्तिगत कार्यों में प्रयोग किया जाता है-

1) रसोईघर में (In Kitchen ) – इलेक्ट्रॉनिक प्रोससर और मेमोरी का रसोई सम्बन्धी यन्त्रों जैसे माइक्रोवेव ओवन (Microwave Oven) में प्रयोग होता है।

2) कम्प्यूटरीकृत कार (computer ized) – आधुनिक कारों में कम्प्यूटर के द्वारा सभी नियन्त्रण जैसे कार मालिक को आवाज पहचानकर दरवाजा खुल जाना,

पेट्रोल को उचित मात्रा को चेतावनी, कार की सतह को इच्छानुसार परिवर्तित करना, सड़क व शहर का मानचित्र उपलब्ध कराना आदि संचालित होते हैं।

3) कम्प्यूटरीकृत घर (Computerized Homes) – आजकल घरों की कम्प्यूटर नियंत्रित बनाया जा रहा है। कम्प्यूटर मेहमानों का स्वागत व उनकी पहचान करते हैं,

लॉन (Lawn) में पानी देने का काम करत है, जबकि हम घर से अनुपस्थित हो। ये पर के तापमान को भी स्वतः नियन्त्रित करते हैं।

4) व्यक्तिगत रोबोट नौकर (Personal Robot Servants) – रोबोट (Robot) का केवल फैक्ट्रियों (Factories) में खतरनाक कार्यों को करने वाला ही नहीं समझना चाहिए।

इसे व्यक्तिगत कार्यों के लिए नौकर भी बनाया जा सकता है। रोबोट कम्प्यूटर द्वारा संचालित एक ‘यान्त्रिक मानव’ (computerised machine man) होता है।

5) घर से बैंकिंग और खरीदारी (Home Banking and Shopping) – इलेक्ट्रॉनिक फण्ड ट्रांसफर (EFT) Electronic Fund Transfer) सिस्टम बैंक की एक ऐसी सुविधा है जिससे हम बैंकों यातायात एजेन्सियों और दुकानों से रुपयों का लेन-देन घर में लगे कम्प्यूटर को सहायता से कर सकते हैं। घर में लगा कम्प्यूटर टेलीफोन लाइन में जुड़ा रहता है जिसका सम्पर्क इण्टरनेट (Internet) से होता है।

6) आधुनिक कुटीर उद्योग (Modern Cottage Industries) – आजकल कम्प्यूटर ने सूचना को विक्रय योग्य एवंउपयोगी वस्तु बना दिया है जिससे घर में चलाये जा सकने वाले व्यवसायों का उदय हुआ है।

डी. टी. पी. (DTP-Desk Top Publishing) एक ऐसा व्यवसाय है जिसमें कम्प्यूटर से प्रकाशन के कार्य घर ही किये जा सकते हैं। डिश एटिना लगाकर उपग्रह से संपर्क स्थापित करने वाला केन्द्र हम कम्प्यूटर की मदद से घर में ही बना सकते हैं।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *