Light Pen Kya Hai?

लाइट पेन को इलेक्ट्रॉनिक पेन या स्टाइलस (styles) भी कहा जाता है। इसका प्रयोग कम्प्यूटर स्क्रीन पर कोई चित्र या ग्राफिक्स बनाने में किया जाता है।

लाइट पेन में एक प्रकाश-संवेदनशील (light sensitive) कलम की तरह (penlike) की डिवाइस होती है जो डिस्प्ले स्क्रीन पर ऑब्जेक्ट के चयन (selection) के लिए होती है।

लाइट पेन की सहायता से बनाया गया कोई भी ग्राफिक्स कम्प्यूटर पर स्टोर किया जा सकता है तथा आवश्यकतानुसार इसमें संशोधन किया जा सकता है

अथवा इसका आकार बदला जा सकता है। इसका प्रयोग पामटॉप कम्प्यूटर जैसे टैबलेट पी.सी., पर्सनल डिजिटल असिस्टेण्ट (PDA) एवं आधुनिक मोबाइल डिवाइसेज़ में होता है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *