Platter Size Kya Hai & Platter ki Sankhya Kitni Hai?

प्लैटर साइज (Platter Size)

हार्ड डिस्क के प्लेटर्स का साइज इसके संपूर्ण फिजीकल साइज का प्राथमिक निर्धारक होता है। इसे ड्राइव का फॉर्म फैक्टर (form factor) भी कहा जाता है।

अधिकतर ड्राइव विभिन्न स्टैण्डर्ड हार्ट डिस्क फॉर्म फैक्टर्स में से किसी एक में बनाये जाते हैं। डिस्क को कभी-कभी साइज स्पेसिफिकेशन द्वारा संदर्भित किया जाता है।

उदाहरण के तौर पर कुछ लोग 3.5 इंच हाई डिस्क के बारे में बात करते मिल जायेंगे। जब इस टर्मिनोलॉजी का प्रयोग होता है तो यह सामान्यतः डिस्क के फॉर्म फैक्टर को संदर्भित करता है

सामान्यतः फॉर्म फैक्टर प्लेटर्स के साइज पर आधारित होता है। डिस्क के प्लैटर्स का साइज सामान्यतः दिये गये फॉर्म फैक्टर की सभी ड्राइव के लिए समान होता है

हालांकि ऐसा हमेशा नहीं होता है। विशेष रूप से नयी ड्राइव में ऐसा नहीं होता है। किसी खास हार्ड डिस्क का प्रत्येक प्लैटर एक ही व्यास (diameter) का होता है।

प्लैटर्स की संख्या (Number of Platters)

किसी हार्ड डिस्क में डिजायन के हिसाब से एक या एक से अधिक प्लैटर हो सकते हैं। स्टैण्डर्ड यूजर हार्ड डिस्क संभवतः जो आपके पी0 सी0 में अभी है|

मुख्यतः एक से लेकर पाँच प्लैटर का इस्तेमाल करती हैं। कुछ उच्च क्षमता वाली ड्राइव जो कि ज्यादातर सर्वर में लगी होती हैं में लगभग एक दर्जन तक प्लैटर्स प्रयुक्त किये जा सकते हैं।

कुछ पुराने ड्राइव्स में और भी ज्यादा प्लैटर्स प्रयुक्त होते थे। प्रत्येक ड्राइव में सभी प्लैटर्स भौतिक रूप से सिंगल असेम्बली बनाने के लिए एक ही केन्द्रीय धुरी पर एक दूसरे से जुड़े होते हैं

जो एक इकाई के रूप में घुमते हैं। जिन्हें धुरी मोटर (spindle motor) के द्वारा घुमाया जाता है। प्लेटर्स को स्पेसर रिंग का इस्तेमाल कर अलग रखा जाता है

जो स्पिन्डल के ऊपर लगा होता है। पूरी असेम्बली कुछ पंच तथा कैंप या ढक्कन का इस्तेमाल कर ऊपर से सुरक्षित होती है।

प्रत्येक प्लैटर की दो सतह (surface) होती हैं जिनमें डाटा को स्टोर करने की क्षमता होती है । प्रत्येक सतह के पास डराइट हेड होता है।

सामान्यतः प्लैटर को दोनों सतहों का इस्तेमाल किया जाता है मगर हमेशा ऐसा नहीं होता है। कुछ पुराने ड्राइव्स जो समर्पित सर्वो पोजिशनिंग (dedicated servo positioning) का इस्तेमाल करते हैं|

एक सतह को सर्वो सूचना के लिए सुरक्षित रखते हैं। नये ड्राइव्स को सर्वो सूचना के लिए एक सतह को सुरक्षित रखने की जरूरत नहीं होती है।

मगर कभी-कभी मार्केटिंग की वजह से एक सतह को बिना इस्तेमाल के छोड़ दिया जाता है ।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *