आइये अब हम यह जानते हैं कि इंस्ट्रक्शनस सेट क्या होता है? (What is instructions set ?)) प्रत्येक प्रोसेसर कम्प्यूटर मेमोरी से करैक्टर प्राप्त करना या फिर दो संख्याओं के बीच तुलना करक बड़ी संख्या प्राप्त करने जैसे ऑपरेशन्स करता है।
इन ऑपरेशन्स में प्रत्येक का अपना एक यूनिक नम्बर होता है जिसे इंस्ट्रक्शन कहते हैं। प्रातंसर के इंस्ट्रक्शन की सूची को इंस्ट्रक्शन सेट कहा जाता है।
अलग-अलग प्रोसेसर का अलग अलग इंस्ट्रक्शन सट्स होता है। यही कारण है कि प्रोग्राम को एक विशेष प्रोसेसर को ध्यान में रखकर विकसित किया जाता है।
सी.पी.यू. के निर्देश (Instruction), जो कमाण्ड्स (Commands) को एक्निक्यूट करने हेतु हैं, कन्ट्रोल यूनिट (Control Unit) में तैयार किये जाते हैं। इन्स्ट्रक्शन सेट (Instruction set) ऐस सभी ऑपरेशन्स की सूची तैयार करता है
जो सी. पी.यू. कर सकता है। इन्स्ट्रक्शन सेट (Instruction set) का प्रत्येक निदेश (Instruction) माइक्रोकोड (micro codes) में व्यक्त किया जाता है जो सी.पी. यू. को यह बताता है कि जटिल ऑपरेशन्स को कैसे एक्जिक्यूट किया जाय।