Blog

  • Kaise Oppo Phone me Speed Meter Enable Kare?

    Kaise Oppo Phone me Speed Meter Enable Kare?

    क्या आप Enable करना चाहते हैं Oppo Phone मैं Net Speed Meter को जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल फोन के Data की स्पीड और Wifi की स्पीड चेक कर पाएंगे, तो आप इस आर्टिकल को पढ़ते रहिए क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको Speed Meter Enable करना सिखाएंगे.

    speed meter in oppo

    Real-time network speed एक बहुत ही अच्छा feature है, जोकि Oppo Phone की तरफ से हमें अपने मोबाइल फोन में पहले से ही Installed किया हुआ मिलता है जिसकी मदद से आप यह जान सकते हैं कि आपके इंटरनेट की स्पीड धीरे चल रही है या फिर तेज, अगर आप अपने मोबाइल फोन से किसी दूसरे फोन में फाइल ट्रांसफर करते हैं तो आपको उसकी भी स्पीड देखने को मिल जाएगी इस फीचर के जरिए.

    Oppo एक चाइनीस कंपनी है और यह पूरी दुनिया में बहुत ही लोकप्रिय है जिसमें यह कंपनी आपको बहुत सुविधाजनक फीचर्स को प्रोवाइड करती है. Oppo का खुद का Operating System है जिसे ColorOS कहा जाता है आजकल जो नए-नए मोबाइल फोन लॉन्च होते हैं उनमें यह सब Features पहले से ही Pre-installed दिए होते हैं. इस फीचर को आप Oppo के किसी भी स्मार्टफोन पर इस्तेमाल कर सकते हैं चाहे वह आपका कोई पुराना मोबाइल फोन हो या फिर नया अगर आपके फोन में यह फीचर अभी तक नहीं आया है तो आपको अपने मोबाइल फोन को Update करने की जरूरत है.

    Kaise Oppo Phone me Speed Meter Enable Kare?

    Step 1. सबसे पहले आपको मोबाइल फोन की Settings को ओपन करना है.

    Step 2. सेटिंग्स को ओपन करने के बाद आपको बहुत सारे ऑप्शन दिख रहे होंगे जिसमें से आपको Notifications & Status Bar को सेलेक्ट करना है.

    Step 3. Notifications & Status Bar के अंदर आने के बाद आपको “Real-time network speed” ऑप्शन दिख रहा होगा जिसे आपको Enable कर देना है, जैसे ही आप इस ऑप्शन को एक्टिवेट करेंगे आपके मोबाइल फोन के Status Bar यानी कि टॉप बार में इंटरनेट की स्पीड दिखने लगेगी.

    इस तरह आप अपने Oppo के किसी भी मोबाइल फोन में स्पीड मीटर को इनेबल कर सकते हैं इसे Disable करना उतना ही आसान है जितना कि इसे इनेबल करना है.

    Oppo Phone ko Kaise Update Kare?

    अगर आप Oppo मोबाइल फोन को Update करना चाहते हैं तो नीचे दिए हुए स्टेप्स को आप को फॉलो करना होगा.

    सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन की Settings को ओपन कर लेना है उसके बाद आपको नीचे Scroll-down कर Software update ऑप्शन पर Tap कर उसे ओपन कर लेना है, इस सब के बाद आपको चेक करना है कि कोई नई मोबाइल फोन अपडेट तो नहीं आई है आपके मोबाइल फोन पर अगर कोई अपडेट अवेलेबल है तो उसे अपडेट पर क्लिक कर इंस्टॉल कर सकते हैं.

    अगर आपको कोई भी समस्या आती है Speed Meter को Enable करने में अपने Oppo मोबाइल फोन में तो आप हमें नीचे दिए हुए कमेंट बॉक्स में एक कमेंट लिख सकते हैं जिसके जरिए हम आप तक पहुंच आपकी समस्या का समाधान कर देंगे.

  • Kya GBWhatsApp Facebook ne banaye he?

    Kya GBWhatsApp Facebook ne banaye he?

    क्या GBWhatsApp को Facebook द्वारा बनाया गया है? अगर आप भी यह प्रश्न खोज रहे हैं तो इस आर्टिकल को पढ़ते रहिए क्योंकि इस आर्टिकल में हमने आपको संपूर्ण जानकारी दी है, GBWhatsApp के बारे में कि, किसने Develop किया है और क्या यह सुरक्षित है.

    जैसे कि आप जानते हैं कि Facebook बहुत ही बड़ी कंपनी है जिसने कुछ ही साल पहले WhatsApp को भी खरीद लिया है साथ ही साथ इंस्टाग्राम जैसी एप्लीकेशन भी फेसबुक कंपनी की है.

    जैसे कि आप जानते हैं कि WhatsApp एक मैसेज सेंड और वीडियो शेयरिंग एप्लीकेशन है जो कि Android और iOS मोबाइल फोन के लिए उपलब्ध है, जिसे आप डायरेक्टली Google Playstore और Apple Store से डाउनलोड कर सकते हो.

    What is Facebook?

    तो मित्रों फेसबुक के बारे में कौन नहीं जानता है, अगर इस आर्टिकल को आप पढ़ रहे हैं तो जरूर ही आप फेसबुक के बारे में जानते होंगे और अगर अभी तक आप फेसबुक के बारे में नहीं जानते होगे तो आपकी डिजिटल नॉलेज बहुत ही ज्यादा कम है खैर इसमें आपका कोई नुकसान नहीं.

    हम आपको बताते हैं, फेसबुक एक अमेरिकन सोशल मीडिया कंपनी है जोकि मार्क जुकरबर्ग द्वारा डिवेलप की गई है, यह दुनिया की दूसरे नंबर की सबसे बड़ी वेबसाइट है जो कि 2004 में लॉन्च हुई थी.

    What is WhatsApp?

    आज के दौर में व्हाट्सएप के बारे में हर युवक-युवती जानते हैं, क्योंकि यह एप्लीकेशन हर किसी के मोबाइल फोन में पाई जाती है भले ही वह छोटा बच्चा हो या फिर कोई बुजुर्ग आदमी.

    व्हाट्सएप एक मैसेंजर है जिसकी मदद से आप एक जगह से दूसरी जगह किसी भी समय मैसेज वीडियो भेज सकते हो वह भी बिल्कुल मुफ्त में साथ ही साथ इसमें आपको एचडी वीडियो कॉलिंग का ऑप्शन भी मिल जाता है.

    जैसे ही हम व्हाट्सएप की बात करते हैं तो यहां पर उसका मोड वर्जन GBWhatsApp का नाम आता है, जीबी व्हाट्सएप का इस्तेमाल लोग इसीलिए करते हैं, क्योंकि वह एप्लीकेशन आपको थोड़े ज्यादा फीचर्स प्रोवाइड करती है Original WhatsApp के मुकाबले यही कारण है कि इसकी लोकप्रियता ओरिजिनल जीबी व्हाट्सएप से कहीं ज्यादा है.

    अब हमारे सवाल यह आता है, कि क्या जीबी व्हाट्सएप को फेसबुक द्वारा बनाया गया है? और क्या इससे फेसबुक द्वारा खरीद लिया गया है.

    Kya GBWhatsApp Facebook ne banaye he?

    यह बिल्कुल भी संभव नहीं है.

    सबसे पहले आपको यह जानना बहुत जरूरी है कि जीबी व्हाट्सएप क्या है और यह कैसे काम करता है?

    तो मित्रों जीबी व्हाट्सएप एक मॉडिफाई एप्लीकेशन है ओरिजिनल जीबी व्हाट्सएप की जिसका किसी भी प्रकार से ओरिजिनल व्हाट्सएप से लेन-देन नहीं है, यह एप्लीकेशन को किसी थर्ड पार्टी डेवलपर द्वारा डेवलप किया था, और इसमें आपको बहुत सारे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं जो कि ओरिजिनल जी व्हाट्सएप में नहीं पाए जाते.

    तो मित्रों हम आपको बतला दें, की जीबी व्हाट्सएप को फेसबुक द्वारा नहीं खरीदा गया है साथ ही साथ यह कभी संभव भी नहीं हो सकता है क्योंकि यह एक Mod एप्लीकेशन है जिससे किसी भी तरह से खरीदा या बेचा नहीं जा सकता क्योंकि यह WhatsApp Company का उल्लंघन करती है.

    हम आशा करते हैं दोस्तों आपको हमारे ब्लॉक द्वारा कुछ सीखने को मिला होगा अगर आपको लगता है कि हमसे कोई महत्वपूर्ण जानकारी छूट गई हो तो कृपया कर आप हमें उसकी सूचना कमेंट के जरिए दे सकते हैं.

    धन्यवाद पढ़ने के लिए.

  • Nox Player ko Kaise Install Kare?

    Nox Player ko Kaise Install Kare?

    आज हम सीखने वाले हैं कि आप किस प्रकार Nox App Player जैसे Android Emulator को अपने कंप्यूटर तथा लैपटॉप में इंस्टॉल कर पाएंगे, तो बने रहिए हैं हमारे इस आर्टिकल के साथ और सीखे किस प्रकार इंस्टॉल किया जाता है.

    Nox Player ko Kaise Install Kare?

    जैसे कि आप जानते हैं कि Nox एक बहुत ही अच्छा Android Emulator है जो कि काफी अच्छी तरीके से एंड्राइड मोबाइल फोन की एप्लीकेशन को कंप्यूटर सिस्टम पर Run कराता है, साथ ही साथ यह बिल्कुल फ्री है जिसके कारण कोई भी इसे डाउनलोड करें इंस्टॉल कर सकता है.

    What is Nox?

    इस एम्युलेटर को डाउनलोड तथा इंस्टॉल करने से पहले आपको सबसे पहले यही जानना बहुत ही आवश्यक है कि यह किस प्रकार का एंड्राइड एम्बुलेटर है और यह कैसे काम करता है.

    जैसे कि आप जानते हैं की Nox Player एक प्रकार का एंड्राइड एम्बुलेटर है जो कि प्रोग्रामिंग लैंग्वेज C पर बनाया गया है साथ ही साथ आपको यह एंड्रॉयड एम्युलेटर बिल्कुल फ्री डाउनलोड करने के लिए मिल जाता है जिसका उपयोग कर आप बहुत अच्छे अच्छे मोबाइल फोन गेम्स को अपने कंप्यूटर पर खेल सकते हैं.

    इस एंड्राइड एम्युलेटर की सबसे बढ़िया बात यह है कि किसी भी प्रकार की गेम्स के लिए इसकी जो कीबोर्ड कंट्रोलिंग होती है वह बहुत ही बढ़िया डिजाइन की गई है.

    Nox System Requirements

    इस Android को अपने कंप्यूटर पर चलाने से पहले आपको कुछ इस प्रकार अपनी सिस्टम रिक्वायरमेंट को चेक करने हैं सर्वप्रथम, अन्यथा यह Android Emulator आप नहीं उपयोग कर पाएंगे अगर आपकी सिस्टम रिक्वायरमेंट Meet नहीं होती.

    • Windows XP (32) SP3/WIndows Vista/ Windows 7/ Windows 8/ Windows 10.
    • AMD or Intel (CPU with visualization Technology supports preferred at least 512MB Ram.
    • GPU with OpenGL 2.0+ Supports.
    • At Least 1GB of free disk space under the installation path (for saving the data of the apps you may install) and 300MB under the system disk.

    Nox Player ko Kaise Install Kare?

    अब आती है कि इस प्रकार के Android Emulator को किस तरह से आप कंप्यूटर में डाउनलोड कर इसका इस्तेमाल कर सकते हो गेमिंग के लिए.

    Step 1. इस एंड्राइड एम्युलेटर को सर्वप्रथम आपको डाउनलोड कर लेना है ऑफिशियल वेबसाइट से. Download Nox App Player.

    Step 2. इस एम्युलेटर को डाउनलोड करने के बाद आप सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में डाउनलोड फोल्डर को ओपन करना है और फाइल को भी ओपन करना है.

    Step 3. अब आपको इंस्टॉल बटन पर क्लिक कर कर Nox Player को इंस्टॉल कर लेना है अपने कंप्यूटर में.

    Note: साथ ही साथ इंस्टॉल करने के दौरान आप Installation Directory भी सेलेक्ट कर सकते हो कि आपको किस पार्टीशन में अपनी एम्युलेटर को इंस्टॉल करना है लोकेशन डायरेक्टरी सेलेक्ट कर.

    इंस्टॉल होने के बाद यह Android Emulator का आप उपयोग कर सकते हैं, अपने कंप्यूटर पर बहुत आसानी के साथ.


    तो मित्रो हम आशा करते हैं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने को मिला होगा साथ ही साथ अब तक आपने इसे Android Emulator को अपने कंप्यूटर पर इंस्टॉल भी कर लिया होगा अगर आपको कोई Error आता है, इंस्टॉल करने के दौरान तो आप हमें कमेंट कर बता सकते हैं.

  • Amazon Prime Account Kaise Banaye

    Amazon Prime Account Kaise Banaye

    क्या आप खोज रहे हैं कि किस प्रकार Amazon Prime का अकाउंट बनाया जाता है? तो आज हम सीखेंगे मित्रों कि आप किस प्रकार अपने मोबाइल फोन या फिर आपके कंप्यूटर में आप Amazon Prime का अकाउंट जारी कर सकते हैं वह भी कुछ ही मिनट में.

    Amazon Prime

    Amazon Prime का अकाउंट बनाना बहुत ही ज्यादा आसान है आपको कुछ ही स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा और आप भी देख पाएंगे लेटेस्ट मूवीस और टीवी शोज और ऐमेज़ॉन की ओरिजिनल मूवी, वेब सीरीज.

    What is Amazon Prime

    क्या आप जानते हैं कि Amazon Prime Videos क्या है? और यह किस प्रकार कार्य करता है.

    Amazon Prime एक अमेरिकन इंटरनेट वीडियो कंपनी है जो की मूवीस टीवी शोस और वेब सीरीज को Stream करती है इंटरनेट के ऊपर जिसकी मदद से आप हजारों की तादात में Movies, Tv Shows, Web Series देख सकते हो अपने मोबाइल फोन और कंप्यूटर पर.

    इस सेवा को जारी हुए तकरीबन 13 साल हो चुके हैं, इसे सितंबर 2006 में रिलीज किया गया था जिसके ऑनर Amazon है साथ ही साथ जो इसकी हेड क्वार्टर है वह वॉशिंगटन यूनाइटेड स्टेट में स्थित है अगर आप अमेज़न प्राइम का उपयोग करते हैं तो कुछ इस प्रकार आपको जानकारी होना जरूरी है.

    Amazon Prime Plans

    Amazon Prime

    30 Days free trial

    आप Amazon Prime Videos का उपयोग करना चाहते हैं लेटेस्ट मूवीस और बेहतरीन टीवी शोज को देखने के लिए तो यहां पर आपको Amazon Prime 1 महीने के लिए बिल्कुल अपनी सेवाएं फ्री में आपको प्रदान करता है जिसकी मदद से आप यह जान पाएंगे कि Amazon Prime की वेब सीरीज किस तरह से हैं और अगर आपको लगता है कि अमेजॉन प्राइम आपको पसंद आया तो आप इसकी सेवाएं आगे जारी कर सकते हैं.

    1 महीने तक के लिए आपको बिल्कुल भी पैसा देने की जरूरत नहीं है 1 महीने के बाद आपके डेबिट और क्रेडिट कार्ड से आपके Selected Plan की राशि काट ली जाएगी.

    Amazon Prime Account Kaise Banaye

    अमेजॉन प्राइम का अकाउंट जारी करने के लिए सबसे पहले आपका ऐमेज़ॉन का अकाउंट होना बहुत ही जरूरी है.

    Step 1. सबसे पहले आपको ऐमेज़ॉन की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना है और आपको अपना एक अकाउंट तैयार कर लेना है. Click Here.

    Prime Video for Android Phone

    Step 2. अपने डिवाइस पर Google Play ऐप स्टोर पर जाएं और Amazon Prime वीडियो ऐप डाउनलोड करें।

    Step 3. अमेज़ॅन प्राइम वीडियो ऐप खोलें और अपने अमेज़ॅन प्राइम या प्राइम वीडियो खाते के साथ साइन इन करें।

    Step 4. मूवी या टीवी शो चुनें और ऐप से सीधे स्ट्रीमिंग शुरू करें।

    तो मित्रों जैसे कि आपने देखा कि यह अकाउंट जारी करना कितना आसान है आप इन सभी स्टेप्स को फॉलो करके अपने मोबाइल फोन में अमेजॉन प्राइम वीडियो को इंजॉय कर सकते हो.


    हम आशा करते हैं आपसे मित्रों की आपको यह हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा और सीखने को मिला होगा कि किस प्रकार आप भी अमेजॉन प्राइम वीडियोस का अकाउंट जारी कर सकते हैं वह भी कुछ ही क्षण में अगर हम सब को किसी प्रकार की जानकारी छूट गए हो तो कृपया कर उसकी जानकारी हमें कमेंट के जरिए अदाएं

  • Hulu Account Kaise Banaya Jata he?

    Hulu Account Kaise Banaya Jata he?

    Hulu का अकाउंट जारी करना बहुत ही ज्यादा आसान है, आप कुछ ही मिनट में इस सेवा को अपने मोबाइल फोन और कंप्यूटर पर इस्तेमाल कर पाएंगे तो मित्रों पढ़ते रहिए हमारे इस आर्टिकल को और सीखते हैं, Hulu अकाउंट जारी करना.

    Hulu एक बहुत ही अच्छा माध्यम हो सकता है अपने टाइम को व्यतीत करने के लिए साथ ही साथ में बहुत शानदार वेब सीरीज का लुफ्त भी उठा सकते हैं वह भी कुछ ही डॉलर पर, इसमें आपको मंथली और एनुअल सब्सक्रिप्शन का ऑप्शन मिल जाता है.

    What is Hulu?

    Hulu एक प्रकार की ऑनलाइन स्ट्रीम सर्विस है, जो कि आपको लेटेस्ट मूवीज टीवी शोस और Hulu ओरिजिनल वेब सीरीज प्रोवाइड करती है साथ ही साथ यह एक अमेरिकन कंपनी है जो कि आपको कुछ सब्सक्रिप्शन प्रोवाइड करती है जिसके बेस पर आपको इसकी सर्विस देखने को मिल जाती है Hulu का हेडक्वार्टर यूनाइटेड स्टेट में स्थित है और इसे 29 अक्टूबर 2007 में स्थापित किया गया था और यह इंग्लिश में उपलब्ध है.

    अगर आप Hulu ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सर्विस का उपयोग करना चाहते हैं अपने मोबाइल एवं कंप्यूटर में तो हम आपको बता दें कि यह सेवा केवल इंटरनेशनली ही अवेलेबल है लेकिन आप इसे अपने मोबाइल फोन और कंप्यूटर पर इस्तेमाल कर सकते हैं अगर आप सोचते हैं कि इसका उपयोग आप Netflix और Amazon Prime जैसे कर सकते हैं तो यह सत्य नहीं है क्योंकि यह आपको हिंदी कंटेंट प्रोवाइड नहीं करता है Hulu एक इंग्लिश स्ट्रीमिंग सर्विस है.

    Hulu Plans


    Hulu account kaise banaye?

    अगर आपको Hulu का अकाउंट बनाना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए हुए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा और आप भी देख पाएंगे अपना फेवरेट कंटेंट Hulu के ऊपर.

    Step 1. सबसे पहले आपको Hulu की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना है. hulu.com

    Step 2. अब आपको वेबसाइट ओपन करने के बाद क्लिक करना है स्टार्ट यू आर फ्री ट्रायल पर.

    Step 3. एक योजना का चयन करें: Hulu (कोई विज्ञापन नहीं), Hulu + लाइव टीवी, या Hulu (कोई विज्ञापन नहीं) + Live TV.

    Step 4. अपना ईमेल पता, पासवर्ड और व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करें.

    Step 5. अपना भुगतान विकल्प चुनें, अपनी बिलिंग जानकारी जोड़ें और सबमिट करें चुनें.

    नोट: यदि आप पात्र नहीं हैं, तो आप अपने निःशुल्क परीक्षण के दौरान चार्ज नहीं करेंगे। भुगतान जानकारी दर्ज करने से आपको भुगतान किए गए सब्सक्राइबर में संक्रमण होने में मदद मिलती है, जब आप अपने निःशुल्क परीक्षण के समाप्त होने के बाद हमारे साथ रहने का निर्णय लेते हैं।

    यह सभी आसान स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आप भी अपना Hulu का एक अकाउंट खोल पाएंगे हम आशा करते हैं आप ने अभी तक अकाउंट खोल भी लिया होगा इस आर्टिकल के जरिए.


    क्या आपको हमारा है आर्टिकल पसंद आया है? अगर आपको कुछ सीखने को मिला है इस आर्टिकल के द्वारा तो हमें कमेंट के जरिए बताएं.

    आपका धन्यवाद इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए

  • HotStar Ki Puri Jankari Hindi me

    HotStar Ki Puri Jankari Hindi me

    क्या आप जानकारी खोज रहे हैं HotStar के बारे में क्या है?, किस टाइप की मीडिया सर्विस है और यह किस प्रकार काम करती है तो बनी रही है हमारे इस आर्टिकल के साथ हम आपको इसके बारे में बेहतरीन जानकारी देंगे.

    जैसे कि आप जानते हैं कि HotStar एक ऑनलाइन मूवी स्ट्रीमिंग Service है जहां पर आप बहुत अच्छी Movies, TV Shows, Web Series देख सकते हो अपने कंप्यूटर और लैपटॉप और मोबाइल डिवाइस पर जिसके लिए आपको कुछ निर्धारित राशि भुगतान करना होता है.

    HotStar Kya he?

    यह एक प्रकार की ऑनलाइन मीडिया कंपनी है, जो कि आपको मूवीस, टीवी शोज और वेब सीरीज स्ट्रीम करती है इंटरनेट के ऊपर जहां पर आप किसी भी डिवाइस में इसकी एप्लीकेशन डाउनलोड कर इसका इस्तेमाल कर सकते हो साथी साथ उनकी वेबसाइट पर भी आप मूवीस और TV Shows को देख सकते हो बहुत आसानी के साथ.

    HotStar एक इंडियन कंपनी है जो कि मुंबई इंडिया में स्थित है, इस कंपनी का निर्माण फरवरी 2015 में हुआ था जिसे नई एंटरटेनमेंट की दुनिया भी कहा जाता है.

    अगर आप हॉटस्टार देखना पसंद करते हैं, तो यहां पर आपको, यह कंपनी बहुत सारी Language प्रोवाइड करती है यहां पर आपको लगभग सभी प्रकार की इंडियन लैंग्वेज देखने को मिल जाएंगी जैसे की हिंदी, इंग्लिश, तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़, मराठी, बंगाली और भी बहुत सारी.

    कुछ समय पूर्व हॉटस्टार ने Disney+ के साथ पार्टनरशिप की है जिसके द्वारा आप को सभी Disney+ के मूवीस और Shows हॉटस्टार पर देखने को मिल जाएंगे अगर आप Disney+ के शौकीन है आपको देखना पसंद है तो आपको यह चीज भी एक ही प्लेटफार्म पर देखने को मिल जाएगी जो कि किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत लाभदायक हो सकता है.

    हॉटस्टार में आप तरह-तरह की मूवीस और टीवी शोज देख सकते हो जैसे कि कार्टून के कंटेंट, बॉलीवुड मूवी, हॉलीवुड मूवीस, साउथ इंडियन मूवी, जो मूवी आपको पसंद है वह मूवी आपको हॉटस्टार पर देखने को मिल जाएगी साथ ही साथ जो न्यू रिलीज मूवी होती है वह भी हॉटस्टार अपने सर्वर पर बहुत ही जल्दी अपलोड कर देता है जिसके माध्यम से आपको Cinema से निकली हुई मूवी भी आपको हॉटस्टार पर देखने को मिल जाएगी.


    HotStar Plans kya he?

    हॉटस्टार आपको तरह-तरह के Plans प्रोवाइड करता है, जिसमें आपको सालाना प्लेन मिलता है मासिक प्लेन मिलता है जो कोई भी प्लान आपको पसंद आता है आप उसे सब्सक्राइब कर सकते हैं.

    आप नीचे दी हुई इमेज में देख पाएंगे कि इसके प्लान की प्राइस क्या है, और अपने लिए भी एक Subscription Plan Select कर पाएंगे.

    कभी-कभी HotStar कंपनी के प्लान में उतार-चढ़ाव आता रहता है कभी महंगे होते हैं तो कभी सस्ते.

    आपने जरूर कभी ना कभी Netflix, Hulu और Amazon Prime Videos के बारे में सुना होगा या देखा होगा या फिर आपने कहीं इस सर्विस की एडवर्टाइजमेंट देखे होगी बिल्कुल उसी तरह यह भी एक ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सर्विस है जहां 350 मिलियन से भी ज्यादा इसके यूजर हैं.


    हम आशा करते हैं मित्रों की आपको हॉटस्टार की पूरी जानकारी पसंद आई होगी और यह हमारा आर्टिकल हेल्पफुल रहा होगा अगर हमसे किसी प्रकार की इंफॉर्मेशन पूरी आती है तो कृपया कर उसकी जानकारी देने का कष्ट करें.

  • Kya Instagram ko Computer par use kar sakte he?

    Kya Instagram ko Computer par use kar sakte he?

    आज हम आपके साथ बहुत अच्छा टॉपिक साझा करने वाले हैं जोकि है क्या आप इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया एप्लीकेशन को अपने कंप्यूटर पर इस्तेमाल कर पाएंगे? तो आज हम आपका इस प्रश्न का उत्तर देंगे साथ ही साथ हम आज देखेंगे कि किस तरह से आप अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल कर सकते हैं.

    तो मित्रों हम आपको बताने वाले हैं, कुछ ऐसे तरीके जिसकी मदद से आप Instagram को बहुत आसानी के साथ अपने कंप्यूटर तथा लैपटॉप पर इस्तेमाल कर पाएंगे.

    What is Instagram?

    जैसे कि आप जानते हैं कि इंस्टाग्राम एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं, जहां आप आपके मित्रों से वार्तालाप कर सकते हैं साथ ही साथ यहां पर अपनी फोटोस वीडियोस को अपलोड कर सकते हैं और अपनी डेली बेसिस पर स्टोरी भी क्रिएट कर सकते हैं परंतु हम आपको कुछ अधिक जानकारी आज देने वाले हैं.

    इंस्टाग्राम एक अमेरिकन फोटो वीडियो शेयरिंग कंपनी है जो कि फेसबुक द्वारा खरीद ली गई है जिसे Kevin Systrom, Mike Krieger ने डिवेलप किया था अक्टूबर 2010 में और उस वक्त यह एप्लीकेशन केवल आईफोन पर ही काम करती थी परंतु आज के युग में यह एप्लीकेशन आपके एंड्रॉयड फोन में भी काम करती है.

    आज के युग में जिस किसी भी युवक के पास स्मार्टफोन है वह जरूर ही इंस्टाग्राम का उपयोग करता है क्योंकि यह एप्लीकेशन इतनी ज्यादा पॉपुलर है कि इसके बारे में हर किसी को पता होता है साथ ही साथ यह बहुत मजेदार है जिसके माध्यम से आप अनोखी फोटोस को देख सकते हैं शेयर कर सकते हैं और यह एक टाइम पास का बहुत अच्छा जरिया भी होता है.

    इंस्टाग्राम को अपने कंप्यूटर तथा लैपटॉप पर चलाने के लिए हम आपको 2 तरीके बताने वाले हैं, एक तरीका है एंड्रॉयड एम्बुलेटर के जरिए तथा जो दूसरा तरीका है वह है Google Chrome की Extension के जरिए तो चलिए दोनों तरीके हम देख लेते हैं.

    Kaise Install Kare Instagram on PC using Android Emulator

    Step 1. इंस्टाग्राम को अपने कंप्यूटर पर यूज करने के लिए सर्वप्रथम आपको एक बेहतरीन Android Emulator डाउनलोड करना पड़ेगा हम सलाह देते हैं आप BlueStacks और Nox Player जैसे एम्युलेटर के इस्तेमाल कर सकते हैं.

    Step 2. किसी भी Android Emulator फ्री डाउनलोड करने के बाद अपने कंप्यूटर में इसे इंस्टॉल करना है.

    Step 3. एम्युलेटर को इंस्टॉल करने के बाद अब आपको इसको ओपन करना है अपने डेक्सटॉप से.

    Step 4. अब आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर ओपन करना है और यहां पर अपनी जीमेल आईडी की इनफार्मेशन एंटर कर प्ले स्टोर में लॉगिन हो जाना है.

    Step 5. अब आप सर्च बॉक्स में सर्च कर इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं अपने कंप्यूटर के लिए.

    यह एक अच्छा तरीका है एंड्राइड एप्लीकेशन को कंप्यूटर पर चलाने के लिए हम आशा करते हैं कि अभी तक आपने इस एप्लीकेशन को अपने कंप्यूटर पर डाउनलोड कर लिया होगा अगर आपको यह हमारी तरीका पसंद नहीं आई है तो आप दूसरे तरीका भी ट्राई कर सकते हैं.

    Google Chrome Extension ka tarika

    यह तरीके में आप इंस्टाग्राम को डायरेक्टली गूगल क्रोम पर इंस्टॉल नहीं कर सकते परंतु गूगल क्रोम की वेब स्टोर में कुछ ऐसी बेहतरीन एप्लीकेशन है जो कि आपको पूरा लुफ्त उठाने देती हैं जैसे कि आप उठाते हैं इंस्टाग्राम में.

    गूगल क्रोम पर एक बहुत ही अच्छी एक्सटेंशन है जिसका नाम है Web for Instagram आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

    Download Google Chrome Extension

    Step 1. सबसे पहले आपको गूगल क्रोम को ओपन कर लेना है अपने कंप्यूटर में.

    Step 2. अब आपको नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक कर इस एक्सटेंशन को डाउनलोड कर लेना है

    तो दोस्तों आप इस तरह से भी इंस्टाग्राम को अपने कंप्यूटर पर इस्तेमाल कर पाएंगे.

    हम आशा करते हैं मित्रों आपसे कि आपको यह हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा और कुछ नया जानकारी प्राप्त हुई होगी इंस्टाग्राम के बारे में तो हम मिलते हैं आपसे एक और बेहतरीन आर्टिकल के साथ और अगर आपको को इंस्टॉल करने में कोई भी Error आए तो आप हमें कमेंट के जरिए उसकी सूचना दे सकते हैं.

  • Kya Kali Linux Par Gaming ki Ja Sakti he?

    Kya Kali Linux Par Gaming ki Ja Sakti he?

    क्या आप खोज रहे हैं कि Kali Linux पर Gaming की जा सकती है कि नहीं? तो आज हम आपको इस प्रश्न का उत्तर देंगे जिसके माध्यम से आपको जानकारी प्राप्त होगी कि आप लाइनेक्स पर गेमिंग कर सकते हो या नहीं.

     Kali Linux

    तो दोस्तों गेमिंग किसको पसंद नहीं है, दुनिया में बहुत टाइप के Gamer हैं कई Gamer पसंद करते हैं गेम्स को खेलना आपने मोबाइल फोन पर और कई पसंद करते हैं प्लेस्टेशन पर खेलना और कुछ Gamer पसंद करते हैं कंप्यूटर और लैपटॉप पर खेलना जिससे के लोगों को तरह-तरह का गेमिंग एक्सपीरियंस मिलता है.

    जैसे कि आप जानते हैं कि इस युग में गेमिंग का बहुत ही बड़ा बड़ी मार्केट इंडस्ट्री है, जहां पर आप को तरह तरह के गेम देखने को मिल जाते हैं और आज के समय की हम बात करें तो अभी PUBG, Call Of Duty जैसे गेम बहुत ही ज्यादा प्रचलित हो रहे हैं.

    काली लाइनेक्स या फिर किसी भी लाइनेक्स पर गेमिंग करने से पहले आपको यह जान लेना बहुत ही जरूरी है कि वह किस प्रकार की लाइनेक्स ऑपरेटिंग सिस्टम है अन्यथा आप आपका बहुत समय बर्बाद कर देंगे गेम्स को रन करने में.

    What is Kali Linux?

    Kali Linux Debian-based लाइनेक्स है जो कि इंटरनेट पर बिल्कुल मुफ्त में डाउनलोड करने के लिए अवेलेबल है, आप इसे अपने कंप्यूटर पर डाउनलोड कर इंस्टॉल कर सकते हो और इसका इस्तेमाल कर सकते हो वह भी बिल्कुल मुफ्त में.

     Kali Linux

    काली लाइनेक्स किसी भी प्रकार की अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम जैसी बिल्कुल भी नहीं होती जैसे कि Windows और MacOS कंप्यूटर क्योंकि यहां पर आपको कमांड के जरिए क्रिया करने होती है.

    आप इस ऑपरेटिंग सिस्टम को बड़ी आसानी के साथ अपने कंप्यूटर पर इस्तेमाल कर सकते हैं, इसका जो इंस्टॉलेशन प्रोसेस है वह बहुत इजी है आपको कुछ ज्यादा तकनीकी ज्ञान की आवश्यकता नहीं होती है, आप बस एक किसी भी Tutorial को देखकर इंस्टॉल कर सकते हो काली लाइनेक्स को अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में.

    काली लाइनेक्स का प्रमुख कार्य होता है, हैकिंग और चेकिंग करना यह एक Ethical Hacking सॉफ्टवेयर है जिसकी मदद से सिक्योरिटी टेस्ट की जाती है.

    Kya Possible he Gaming Kali Linux Par?

    बिल्कुल भी नहीं.

    तो मित्रों अगर आप काली लाइनेक्स पर Gaming करने का अपना विचार बना रहे थे, तो यह बिल्कुल नामुमकिन है क्योंकि आप काली लाइनेक्स के ऊपर किसी भी प्रकार की गेम को रन नहीं कर सकते हैं काली लाइनेक्स को गेमिंग के लिए बनाया ही नहीं गया है.

     Kali Linux

    काली लाइनेक्स Gaming को ध्यान में रखकर बिल्कुल बनाया नहीं गया था, इसका प्रमुख कारण था हैकिंग की सिक्योरिटी को चेक करना है यह एक प्रशिक्षण ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसकी मदद से आप एथिकल हैकिंग सीख सकते हैं उसके अलावा इसमें गेमिंग, वीडियो एडिटिंग जैसे किसी प्रकार के कार्य आप नहीं कर पाएंगे.

    Windows is good for gaming.

    मित्रों हम आपको यही सलाह देंगे कि अगर आप गेमिंग के शौकीन हैं बढ़िया बढ़िया गेम खेलना चाहते अपने कंप्यूटर के ऊपर तो आपको Windows ऑपरेटिंग सिस्टम अपने कंप्यूटर पर इंस्टॉल करना चाहिए क्योंकि इससे बढ़िया कोई ऑपरेटिंग सिस्टम अभी दुनिया में अवेलेबल नहीं है जो कि बहुत अच्छी तरह से आपको गेम्स को खेलने में मदद करता है.


    हम आशा करते हैं आपसे कि यह हमारे जानकारी प्राप्त कर आपको कुछ सीखने को मिला होगा अगर हमसे किसी प्रकार की इंफॉर्मेशन छूट जाती है तो कृपया कर हमें उसकी सूचना देने का कष्ट करें नीचे एक टिप्पणी कर.

  • Grammarly Kaise Install Kare Mac Machine me?

    Grammarly Kaise Install Kare Mac Machine me?

    आज हम सीखेंगे Grammarly को Mac Machine पर इंस्टॉल करना, जैसे कि आप जानते ही हैं कि ग्रामरली बहुत ही बढ़िया एप्लीकेशन है जो कि हमें हमारी ग्रामर की गलतियां सुधारने में मदद करती है.

    Grammarly

    अगर आपने नया नया MacBook or Mac Machine लिया है, तो आपको अभी किसी भी एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने का ज्ञान नहीं होगा परंतु आज के इस आर्टिकल को पढ़कर आप बहुत आसानी के साथ आपकी किसी भी एप्लीकेशन को आप इंस्टॉल कर पाएंगे Mac Machine के ऊपर और आज हम आपको ग्रामरली जैसी एप्लीकेशन को इंस्टॉल करके बताएंगे.

    अगर आप राइटिंग का काम करते हैं या फिर इंटरनेट के ऊपर Blogs लिखते हैं तो आपके लिए ग्रामरली बहुत ही ज्यादा लाभदायक हो सकता है क्योंकि यह आपको आपकी ग्रामर सुधारने में बहुत ही ज्यादा सहायता करता है साथ ही साथ आप जिस प्रकार से आप sentences लिखते हैं उसका सही तरीका भी हमें ग्रामरली बताता है.

    अगर हम बात करें Grammarly की तो यह पूरी दुनिया में बहुत ही ज्यादा प्रचलित है इसके मिलियंस में यूजर्स हैं ऑल ओवर द वर्ल्ड.

    What is Grammarly

    Grammarly एक अमेरिकन कंपनी है जो कि San Francisco, California, United States में स्थित है यह सॉफ्टवेयर को कंपनी द्वारा 2009 में लांच किया गया था और यह एक डिजिटल राइटिंग Tool है जोकि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करता है.

    Grammarly

    इस सॉफ्टवेयर को आप आपके कंप्यूटर पर डाउनलोड कर सकते हैं साथ ही साथ आप ऐसे एंड्रॉयड तथा आईओएस मोबाइल फोन पर भी यूज कर सकते हैं अगर आप गूगल क्रोम या सफारी जैसे ब्राउज़र को इस्तेमाल करते हैं तो आप इसका एक एक्सटेंशन भी डाउनलोड कर सकते हैं कि गूगल वेब स्टोर से.

    ग्रामरली बिल्कुल फ्री है डाउनलोड करने के लिए लेकिन अगर आप चाहते हैं इसके कुछ प्रीमियम फीचर्स को यूज करना तो आपको मंथली कुछ राशि Pay करना होगा यहां पर, आपको तीन तरह के प्लान देखने को मिल जाते हैं जोकि है एक मंथली, क्वार्टरली, और एनुअल उसके हिसाब से इसकी राशि भी निर्धारित की गई है आप नीचे दिए हुए इमेज में तीनों प्लान के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हो.

    Grammarly Plans

    Grammarly

    Grammarly Kaise Install Kare Mac Machine me?

    Step 1. ग्रामरली को अपने Mac Machine पर डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम आपको एप्पल स्टोर या एप स्टोर को ओपन करना है.

    Step 2. अब आपको यहां पर सर्च बार में सर्च करना है Grammarly और आपके सामने पहले नंबर का रिजल्ट आ जाएगा.

    Step 3. अब आपको “Get” पर क्लिक कर इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर लेना है आपने मेक मशीन में.

    Grammarly

    और यह कुछ ही देर में आपके मेक मशीन पर इंस्टॉल हो चुकी होगी अगर आपने आपकी एप्पल आईडी को यहां पर लॉगिन किया होगा तो यह डायरेक्टली आपके मेक मशीन में डाउनलोड हो जाएगी अगर आपने अभी तक अपनी आईडी को यहां लॉग इन नहीं किया है तो यह सर्वप्रथम आपसे आईडी मांगेगा.


    Also Read:

    तो मित्रों यह कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप भी ग्रामरली को मैप मशीन पर इंस्टॉल कर पाएंगे और अगर आपको किसी भी प्रकार का एरर आता है इंस्टॉल करने के दौरान तो आप नीचे दिए हुए कमेंट बॉक्स में हमें कमेंट कर सकते हैं.

  • Google Chrome me Kaise dark mode use kare?

    Google Chrome me Kaise dark mode use kare?

    आज हम सीखेंगे कि किस प्रकार आप गूगल क्रोम ब्राउज़र में Dark Mode या फिर Night Mode को यूज कर सकते हैं, तो इस आर्टिकल को पढ़ते रहिए हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से यह सिखाएंगे.

    जैसे कि आप जानते हैं कि हम सभी इंटरनेट का प्रयोग करने के लिए ज्यादातर गूगल क्रोम जैसे ब्राउज़र का यूज़ करते हैं लेकिन हमें परेशानी जब महसूस होती है जब हम ज्यादातर इंटरनेट के ऊपर कुछ पढ़ते हैं.

    पढ़ते समय हमारी आंखों में वाइट स्क्रीन बहुत ही चुभती है लेकिन हम आज आपके सामने है समस्या का समाधान लेकर आए हैं जोकि है डाक मोड.

    What is Google Chrome?

    तो मित्रों गूगल क्रोम एक इंटरनेट ब्राउज़र है जिसके माध्यम से आप इंटरनेट एक्सेस कर सकते हैं आपके कंप्यूटर और मोबाइल फोन पर, इस इंटरनेट ब्राउज़र को गूगल द्वारा डेवलप किया गया है और साथ ही साथ या है सबसे तेज ब्राउज़र माना जाता है.

    साथ ही साथ यह ब्राउज़र गूगल की तरफ से हमें देखने को मिलता है तो इसमें हमें सुरक्षा भी बहुत अच्छी देखने को मिल जाती है यही कारण है कि यह सबसे ज्यादा पॉपुलर इंटरनेट ब्राउजर है इंटरनेट इंडस्ट्री में.

    अगर आप गूगल क्रोम का यूज नहीं करते हैं तो हम आपको यही सलाह देंगे कि आप गूगल क्रोम जैसे ब्राउज़र का ही उपयोग करें इसमें आपको प्राइवेसी जैसे कोई भी इशू देखने को नहीं मिलते.

    यह Safe है और Virus मुख है.

    What is Dark Mode?

    डार्क मॉड वह फीचर होता है, जो कि एक Extension के माध्यम से आपके गूगल क्रोम में डाउनलोड किया जाता है इसके माध्यम से आप सभी ऑनलाइन वेब पेजेस वेबसाइट को डार्क मोड में परिवर्तित कर सकते हो जैसे कि आप जानते होगे कि सभी वेबसाइट वाइट कलर का उपयोग करते हैं परंतु यह एक्सटेंशन आपके वेब पेजेस को और ब्राउज़र को ब्लैक कलर में बदल देगा.

    Dark Mode Kaise use kare?

    अगर आपको ओके गूगल क्रोम ब्राउजर में डार्क मोड को इनेबल करना है तो सबसे पहले आप तो यह कुछ स्टेप्स फॉलो करना होगा.

    Dark Mode Kaise use kare?

    Step 1. Open Google Chrome.

    Step 2. Visit Google Chrome Web Store or click here.

    Step 3. Now, click on “Add to Chrome” and download it.

    डाउनलोड होने के बाद यह ऑटोमेटिकली गूगल क्रोम में इंस्टॉल हो जाएगी.

    Step 5. Open Chrome from “Top Bar” and “Turn On” extension.

    यह सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आप बहुत आसानी के साथ अपने गूगल क्रोम में डार्क मोड को यूज कर पाएंगे.

    इस एक्सटेंशन की मदद से आप Brightness को मैनेज कर सकते हैं साथ ही साथ कॉन्ट्रस्ट और कलर भी आप इसमें इस्तेमाल कर सकते हैं, इसमें आपको बहुत ही ज्यादा फीचर्स देखने को मिल जाते हैं.

    तो मित्रों हम आपसे आशा करते हैं कि यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने को मिला होगा अगर आपको लगता है कि हमसे कोई इनफॉरमेशन छूट गई है तो कृपया कर हमें कमेंट के जरिए उसकी सूचना दें.