वर्कस्टेशन आकार में माइको कम्प्यूटर के समान होने के बावजूद अधिक शक्तिशाली होते हैं तथा ये विशेष रूप से जटिल (complex) कार्यों के लिए प्रयोग में लाए जाते हैं।
इस प्रकार के कम्प्यूटर माइक्रो कम्प्यूटर के सभी लक्षणों को अपने अन्दर रखते हैं तथा माइक्रो कम्प्यूटर के समान ही एक समय में एक ही यूजर (user) के द्वारा संचालित किए जाते हैं।
इनकी कार्यक्षमता मिनी कम्प्यूटरों के समान होती है। इनका प्रयोग मूलतः वैज्ञानिकों, अभियंताओं (Engineers) तथा अन्य विशेषज्ञों द्वारा होता है। ये माइला कम्प्यूटर की अपेक्षा महंगे होते हैं।
किन्तु, माइक्रो कम्प्यूटर में अपार बदलाव तथा इसके बृहद स्तर पर विकास के बाद अब वर्कस्टेशन का प्रचलन कम हुआ है तथा माइक्रो कम्प्यूटर के उन्नत उत्पाद ने इसका स्थान लेना प्रारम्भ कर दिया है। अब माइक्रो कम्प्यूटर भी उन्नत ग्राफिक्स (advanced graphics) तथा संचार क्षमताओं के साथ बाजार में उपलब्ध हो रहे हैं।