SMTP क्या है? Full-Form of SMTP

Image Credit: educba.com

S.M.T.P. का आशय सिम्पल मेल ट्रान्सफर प्रोटोकाल (Simple Mail Transfer Protocol) है। E-mail system के लिए यह एक main प्रोटोकॉल है। इस प्रोटोकॉल की सहायता से ही इलेक्ट्रॉनिक mail एक computer से दूसरे computer पर पहुँचती है। यह TCP/IP परिवार का प्रोटोकॉल है। SMTP किसी मेल को एक सिस्टम से दूसरे सिस्टम तक पहुंचने का विवरण देता है। इंटरनेट पर हजारों-लाखों सिस्टम S.M.T.P. की सहायता से B. mail भेजते व प्राप्त करते हैं।

By Ram

मेरा नाम राम है और मैं इस वेबसाइट को मैनेज करता हूं. मेरी बचपन से ही Computer में बहुत ही अधिक रुचि थी, और मैं पिछले 5 साल से कंप्यूटर के बारे में सीख रहा हूं सीखते सीखते मैंने यह सोचा क्यों ना मुझे यह सब जानकारी मेरे उन दोस्तों के साथ शेयर करनी चाहिए जो कि कंप्यूटर के बारे में सीखना चाहते हैं और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना चाहते हैं यही कारण है कि हमने यह ब्लॉग आप लोगों के लिए बनाया है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *