Author: Ram

  • Amazon Prime Account Kaise Banaye

    Amazon Prime Account Kaise Banaye

    क्या आप खोज रहे हैं कि किस प्रकार Amazon Prime का अकाउंट बनाया जाता है? तो आज हम सीखेंगे मित्रों कि आप किस प्रकार अपने मोबाइल फोन या फिर आपके कंप्यूटर में आप Amazon Prime का अकाउंट जारी कर सकते हैं वह भी कुछ ही मिनट में.

    Amazon Prime

    Amazon Prime का अकाउंट बनाना बहुत ही ज्यादा आसान है आपको कुछ ही स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा और आप भी देख पाएंगे लेटेस्ट मूवीस और टीवी शोज और ऐमेज़ॉन की ओरिजिनल मूवी, वेब सीरीज.

    What is Amazon Prime

    क्या आप जानते हैं कि Amazon Prime Videos क्या है? और यह किस प्रकार कार्य करता है.

    Amazon Prime एक अमेरिकन इंटरनेट वीडियो कंपनी है जो की मूवीस टीवी शोस और वेब सीरीज को Stream करती है इंटरनेट के ऊपर जिसकी मदद से आप हजारों की तादात में Movies, Tv Shows, Web Series देख सकते हो अपने मोबाइल फोन और कंप्यूटर पर.

    इस सेवा को जारी हुए तकरीबन 13 साल हो चुके हैं, इसे सितंबर 2006 में रिलीज किया गया था जिसके ऑनर Amazon है साथ ही साथ जो इसकी हेड क्वार्टर है वह वॉशिंगटन यूनाइटेड स्टेट में स्थित है अगर आप अमेज़न प्राइम का उपयोग करते हैं तो कुछ इस प्रकार आपको जानकारी होना जरूरी है.

    Amazon Prime Plans

    Amazon Prime

    30 Days free trial

    आप Amazon Prime Videos का उपयोग करना चाहते हैं लेटेस्ट मूवीस और बेहतरीन टीवी शोज को देखने के लिए तो यहां पर आपको Amazon Prime 1 महीने के लिए बिल्कुल अपनी सेवाएं फ्री में आपको प्रदान करता है जिसकी मदद से आप यह जान पाएंगे कि Amazon Prime की वेब सीरीज किस तरह से हैं और अगर आपको लगता है कि अमेजॉन प्राइम आपको पसंद आया तो आप इसकी सेवाएं आगे जारी कर सकते हैं.

    1 महीने तक के लिए आपको बिल्कुल भी पैसा देने की जरूरत नहीं है 1 महीने के बाद आपके डेबिट और क्रेडिट कार्ड से आपके Selected Plan की राशि काट ली जाएगी.

    Amazon Prime Account Kaise Banaye

    अमेजॉन प्राइम का अकाउंट जारी करने के लिए सबसे पहले आपका ऐमेज़ॉन का अकाउंट होना बहुत ही जरूरी है.

    Step 1. सबसे पहले आपको ऐमेज़ॉन की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना है और आपको अपना एक अकाउंट तैयार कर लेना है. Click Here.

    Prime Video for Android Phone

    Step 2. अपने डिवाइस पर Google Play ऐप स्टोर पर जाएं और Amazon Prime वीडियो ऐप डाउनलोड करें।

    Step 3. अमेज़ॅन प्राइम वीडियो ऐप खोलें और अपने अमेज़ॅन प्राइम या प्राइम वीडियो खाते के साथ साइन इन करें।

    Step 4. मूवी या टीवी शो चुनें और ऐप से सीधे स्ट्रीमिंग शुरू करें।

    तो मित्रों जैसे कि आपने देखा कि यह अकाउंट जारी करना कितना आसान है आप इन सभी स्टेप्स को फॉलो करके अपने मोबाइल फोन में अमेजॉन प्राइम वीडियो को इंजॉय कर सकते हो.


    हम आशा करते हैं आपसे मित्रों की आपको यह हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा और सीखने को मिला होगा कि किस प्रकार आप भी अमेजॉन प्राइम वीडियोस का अकाउंट जारी कर सकते हैं वह भी कुछ ही क्षण में अगर हम सब को किसी प्रकार की जानकारी छूट गए हो तो कृपया कर उसकी जानकारी हमें कमेंट के जरिए अदाएं

  • Hulu Account Kaise Banaya Jata he?

    Hulu Account Kaise Banaya Jata he?

    Hulu का अकाउंट जारी करना बहुत ही ज्यादा आसान है, आप कुछ ही मिनट में इस सेवा को अपने मोबाइल फोन और कंप्यूटर पर इस्तेमाल कर पाएंगे तो मित्रों पढ़ते रहिए हमारे इस आर्टिकल को और सीखते हैं, Hulu अकाउंट जारी करना.

    Hulu एक बहुत ही अच्छा माध्यम हो सकता है अपने टाइम को व्यतीत करने के लिए साथ ही साथ में बहुत शानदार वेब सीरीज का लुफ्त भी उठा सकते हैं वह भी कुछ ही डॉलर पर, इसमें आपको मंथली और एनुअल सब्सक्रिप्शन का ऑप्शन मिल जाता है.

    What is Hulu?

    Hulu एक प्रकार की ऑनलाइन स्ट्रीम सर्विस है, जो कि आपको लेटेस्ट मूवीज टीवी शोस और Hulu ओरिजिनल वेब सीरीज प्रोवाइड करती है साथ ही साथ यह एक अमेरिकन कंपनी है जो कि आपको कुछ सब्सक्रिप्शन प्रोवाइड करती है जिसके बेस पर आपको इसकी सर्विस देखने को मिल जाती है Hulu का हेडक्वार्टर यूनाइटेड स्टेट में स्थित है और इसे 29 अक्टूबर 2007 में स्थापित किया गया था और यह इंग्लिश में उपलब्ध है.

    अगर आप Hulu ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सर्विस का उपयोग करना चाहते हैं अपने मोबाइल एवं कंप्यूटर में तो हम आपको बता दें कि यह सेवा केवल इंटरनेशनली ही अवेलेबल है लेकिन आप इसे अपने मोबाइल फोन और कंप्यूटर पर इस्तेमाल कर सकते हैं अगर आप सोचते हैं कि इसका उपयोग आप Netflix और Amazon Prime जैसे कर सकते हैं तो यह सत्य नहीं है क्योंकि यह आपको हिंदी कंटेंट प्रोवाइड नहीं करता है Hulu एक इंग्लिश स्ट्रीमिंग सर्विस है.

    Hulu Plans


    Hulu account kaise banaye?

    अगर आपको Hulu का अकाउंट बनाना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए हुए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा और आप भी देख पाएंगे अपना फेवरेट कंटेंट Hulu के ऊपर.

    Step 1. सबसे पहले आपको Hulu की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना है. hulu.com

    Step 2. अब आपको वेबसाइट ओपन करने के बाद क्लिक करना है स्टार्ट यू आर फ्री ट्रायल पर.

    Step 3. एक योजना का चयन करें: Hulu (कोई विज्ञापन नहीं), Hulu + लाइव टीवी, या Hulu (कोई विज्ञापन नहीं) + Live TV.

    Step 4. अपना ईमेल पता, पासवर्ड और व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करें.

    Step 5. अपना भुगतान विकल्प चुनें, अपनी बिलिंग जानकारी जोड़ें और सबमिट करें चुनें.

    नोट: यदि आप पात्र नहीं हैं, तो आप अपने निःशुल्क परीक्षण के दौरान चार्ज नहीं करेंगे। भुगतान जानकारी दर्ज करने से आपको भुगतान किए गए सब्सक्राइबर में संक्रमण होने में मदद मिलती है, जब आप अपने निःशुल्क परीक्षण के समाप्त होने के बाद हमारे साथ रहने का निर्णय लेते हैं।

    यह सभी आसान स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आप भी अपना Hulu का एक अकाउंट खोल पाएंगे हम आशा करते हैं आप ने अभी तक अकाउंट खोल भी लिया होगा इस आर्टिकल के जरिए.


    क्या आपको हमारा है आर्टिकल पसंद आया है? अगर आपको कुछ सीखने को मिला है इस आर्टिकल के द्वारा तो हमें कमेंट के जरिए बताएं.

    आपका धन्यवाद इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए

  • HotStar Ki Puri Jankari Hindi me

    HotStar Ki Puri Jankari Hindi me

    क्या आप जानकारी खोज रहे हैं HotStar के बारे में क्या है?, किस टाइप की मीडिया सर्विस है और यह किस प्रकार काम करती है तो बनी रही है हमारे इस आर्टिकल के साथ हम आपको इसके बारे में बेहतरीन जानकारी देंगे.

    जैसे कि आप जानते हैं कि HotStar एक ऑनलाइन मूवी स्ट्रीमिंग Service है जहां पर आप बहुत अच्छी Movies, TV Shows, Web Series देख सकते हो अपने कंप्यूटर और लैपटॉप और मोबाइल डिवाइस पर जिसके लिए आपको कुछ निर्धारित राशि भुगतान करना होता है.

    HotStar Kya he?

    यह एक प्रकार की ऑनलाइन मीडिया कंपनी है, जो कि आपको मूवीस, टीवी शोज और वेब सीरीज स्ट्रीम करती है इंटरनेट के ऊपर जहां पर आप किसी भी डिवाइस में इसकी एप्लीकेशन डाउनलोड कर इसका इस्तेमाल कर सकते हो साथी साथ उनकी वेबसाइट पर भी आप मूवीस और TV Shows को देख सकते हो बहुत आसानी के साथ.

    HotStar एक इंडियन कंपनी है जो कि मुंबई इंडिया में स्थित है, इस कंपनी का निर्माण फरवरी 2015 में हुआ था जिसे नई एंटरटेनमेंट की दुनिया भी कहा जाता है.

    अगर आप हॉटस्टार देखना पसंद करते हैं, तो यहां पर आपको, यह कंपनी बहुत सारी Language प्रोवाइड करती है यहां पर आपको लगभग सभी प्रकार की इंडियन लैंग्वेज देखने को मिल जाएंगी जैसे की हिंदी, इंग्लिश, तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़, मराठी, बंगाली और भी बहुत सारी.

    कुछ समय पूर्व हॉटस्टार ने Disney+ के साथ पार्टनरशिप की है जिसके द्वारा आप को सभी Disney+ के मूवीस और Shows हॉटस्टार पर देखने को मिल जाएंगे अगर आप Disney+ के शौकीन है आपको देखना पसंद है तो आपको यह चीज भी एक ही प्लेटफार्म पर देखने को मिल जाएगी जो कि किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत लाभदायक हो सकता है.

    हॉटस्टार में आप तरह-तरह की मूवीस और टीवी शोज देख सकते हो जैसे कि कार्टून के कंटेंट, बॉलीवुड मूवी, हॉलीवुड मूवीस, साउथ इंडियन मूवी, जो मूवी आपको पसंद है वह मूवी आपको हॉटस्टार पर देखने को मिल जाएगी साथ ही साथ जो न्यू रिलीज मूवी होती है वह भी हॉटस्टार अपने सर्वर पर बहुत ही जल्दी अपलोड कर देता है जिसके माध्यम से आपको Cinema से निकली हुई मूवी भी आपको हॉटस्टार पर देखने को मिल जाएगी.


    HotStar Plans kya he?

    हॉटस्टार आपको तरह-तरह के Plans प्रोवाइड करता है, जिसमें आपको सालाना प्लेन मिलता है मासिक प्लेन मिलता है जो कोई भी प्लान आपको पसंद आता है आप उसे सब्सक्राइब कर सकते हैं.

    आप नीचे दी हुई इमेज में देख पाएंगे कि इसके प्लान की प्राइस क्या है, और अपने लिए भी एक Subscription Plan Select कर पाएंगे.

    कभी-कभी HotStar कंपनी के प्लान में उतार-चढ़ाव आता रहता है कभी महंगे होते हैं तो कभी सस्ते.

    आपने जरूर कभी ना कभी Netflix, Hulu और Amazon Prime Videos के बारे में सुना होगा या देखा होगा या फिर आपने कहीं इस सर्विस की एडवर्टाइजमेंट देखे होगी बिल्कुल उसी तरह यह भी एक ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सर्विस है जहां 350 मिलियन से भी ज्यादा इसके यूजर हैं.


    हम आशा करते हैं मित्रों की आपको हॉटस्टार की पूरी जानकारी पसंद आई होगी और यह हमारा आर्टिकल हेल्पफुल रहा होगा अगर हमसे किसी प्रकार की इंफॉर्मेशन पूरी आती है तो कृपया कर उसकी जानकारी देने का कष्ट करें.

  • Kya Instagram ko Computer par use kar sakte he?

    Kya Instagram ko Computer par use kar sakte he?

    आज हम आपके साथ बहुत अच्छा टॉपिक साझा करने वाले हैं जोकि है क्या आप इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया एप्लीकेशन को अपने कंप्यूटर पर इस्तेमाल कर पाएंगे? तो आज हम आपका इस प्रश्न का उत्तर देंगे साथ ही साथ हम आज देखेंगे कि किस तरह से आप अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल कर सकते हैं.

    तो मित्रों हम आपको बताने वाले हैं, कुछ ऐसे तरीके जिसकी मदद से आप Instagram को बहुत आसानी के साथ अपने कंप्यूटर तथा लैपटॉप पर इस्तेमाल कर पाएंगे.

    What is Instagram?

    जैसे कि आप जानते हैं कि इंस्टाग्राम एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं, जहां आप आपके मित्रों से वार्तालाप कर सकते हैं साथ ही साथ यहां पर अपनी फोटोस वीडियोस को अपलोड कर सकते हैं और अपनी डेली बेसिस पर स्टोरी भी क्रिएट कर सकते हैं परंतु हम आपको कुछ अधिक जानकारी आज देने वाले हैं.

    इंस्टाग्राम एक अमेरिकन फोटो वीडियो शेयरिंग कंपनी है जो कि फेसबुक द्वारा खरीद ली गई है जिसे Kevin Systrom, Mike Krieger ने डिवेलप किया था अक्टूबर 2010 में और उस वक्त यह एप्लीकेशन केवल आईफोन पर ही काम करती थी परंतु आज के युग में यह एप्लीकेशन आपके एंड्रॉयड फोन में भी काम करती है.

    आज के युग में जिस किसी भी युवक के पास स्मार्टफोन है वह जरूर ही इंस्टाग्राम का उपयोग करता है क्योंकि यह एप्लीकेशन इतनी ज्यादा पॉपुलर है कि इसके बारे में हर किसी को पता होता है साथ ही साथ यह बहुत मजेदार है जिसके माध्यम से आप अनोखी फोटोस को देख सकते हैं शेयर कर सकते हैं और यह एक टाइम पास का बहुत अच्छा जरिया भी होता है.

    इंस्टाग्राम को अपने कंप्यूटर तथा लैपटॉप पर चलाने के लिए हम आपको 2 तरीके बताने वाले हैं, एक तरीका है एंड्रॉयड एम्बुलेटर के जरिए तथा जो दूसरा तरीका है वह है Google Chrome की Extension के जरिए तो चलिए दोनों तरीके हम देख लेते हैं.

    Kaise Install Kare Instagram on PC using Android Emulator

    Step 1. इंस्टाग्राम को अपने कंप्यूटर पर यूज करने के लिए सर्वप्रथम आपको एक बेहतरीन Android Emulator डाउनलोड करना पड़ेगा हम सलाह देते हैं आप BlueStacks और Nox Player जैसे एम्युलेटर के इस्तेमाल कर सकते हैं.

    Step 2. किसी भी Android Emulator फ्री डाउनलोड करने के बाद अपने कंप्यूटर में इसे इंस्टॉल करना है.

    Step 3. एम्युलेटर को इंस्टॉल करने के बाद अब आपको इसको ओपन करना है अपने डेक्सटॉप से.

    Step 4. अब आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर ओपन करना है और यहां पर अपनी जीमेल आईडी की इनफार्मेशन एंटर कर प्ले स्टोर में लॉगिन हो जाना है.

    Step 5. अब आप सर्च बॉक्स में सर्च कर इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं अपने कंप्यूटर के लिए.

    यह एक अच्छा तरीका है एंड्राइड एप्लीकेशन को कंप्यूटर पर चलाने के लिए हम आशा करते हैं कि अभी तक आपने इस एप्लीकेशन को अपने कंप्यूटर पर डाउनलोड कर लिया होगा अगर आपको यह हमारी तरीका पसंद नहीं आई है तो आप दूसरे तरीका भी ट्राई कर सकते हैं.

    Google Chrome Extension ka tarika

    यह तरीके में आप इंस्टाग्राम को डायरेक्टली गूगल क्रोम पर इंस्टॉल नहीं कर सकते परंतु गूगल क्रोम की वेब स्टोर में कुछ ऐसी बेहतरीन एप्लीकेशन है जो कि आपको पूरा लुफ्त उठाने देती हैं जैसे कि आप उठाते हैं इंस्टाग्राम में.

    गूगल क्रोम पर एक बहुत ही अच्छी एक्सटेंशन है जिसका नाम है Web for Instagram आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

    Download Google Chrome Extension

    Step 1. सबसे पहले आपको गूगल क्रोम को ओपन कर लेना है अपने कंप्यूटर में.

    Step 2. अब आपको नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक कर इस एक्सटेंशन को डाउनलोड कर लेना है

    तो दोस्तों आप इस तरह से भी इंस्टाग्राम को अपने कंप्यूटर पर इस्तेमाल कर पाएंगे.

    हम आशा करते हैं मित्रों आपसे कि आपको यह हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा और कुछ नया जानकारी प्राप्त हुई होगी इंस्टाग्राम के बारे में तो हम मिलते हैं आपसे एक और बेहतरीन आर्टिकल के साथ और अगर आपको को इंस्टॉल करने में कोई भी Error आए तो आप हमें कमेंट के जरिए उसकी सूचना दे सकते हैं.

  • Kya Kali Linux Par Gaming ki Ja Sakti he?

    Kya Kali Linux Par Gaming ki Ja Sakti he?

    क्या आप खोज रहे हैं कि Kali Linux पर Gaming की जा सकती है कि नहीं? तो आज हम आपको इस प्रश्न का उत्तर देंगे जिसके माध्यम से आपको जानकारी प्राप्त होगी कि आप लाइनेक्स पर गेमिंग कर सकते हो या नहीं.

     Kali Linux

    तो दोस्तों गेमिंग किसको पसंद नहीं है, दुनिया में बहुत टाइप के Gamer हैं कई Gamer पसंद करते हैं गेम्स को खेलना आपने मोबाइल फोन पर और कई पसंद करते हैं प्लेस्टेशन पर खेलना और कुछ Gamer पसंद करते हैं कंप्यूटर और लैपटॉप पर खेलना जिससे के लोगों को तरह-तरह का गेमिंग एक्सपीरियंस मिलता है.

    जैसे कि आप जानते हैं कि इस युग में गेमिंग का बहुत ही बड़ा बड़ी मार्केट इंडस्ट्री है, जहां पर आप को तरह तरह के गेम देखने को मिल जाते हैं और आज के समय की हम बात करें तो अभी PUBG, Call Of Duty जैसे गेम बहुत ही ज्यादा प्रचलित हो रहे हैं.

    काली लाइनेक्स या फिर किसी भी लाइनेक्स पर गेमिंग करने से पहले आपको यह जान लेना बहुत ही जरूरी है कि वह किस प्रकार की लाइनेक्स ऑपरेटिंग सिस्टम है अन्यथा आप आपका बहुत समय बर्बाद कर देंगे गेम्स को रन करने में.

    What is Kali Linux?

    Kali Linux Debian-based लाइनेक्स है जो कि इंटरनेट पर बिल्कुल मुफ्त में डाउनलोड करने के लिए अवेलेबल है, आप इसे अपने कंप्यूटर पर डाउनलोड कर इंस्टॉल कर सकते हो और इसका इस्तेमाल कर सकते हो वह भी बिल्कुल मुफ्त में.

     Kali Linux

    काली लाइनेक्स किसी भी प्रकार की अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम जैसी बिल्कुल भी नहीं होती जैसे कि Windows और MacOS कंप्यूटर क्योंकि यहां पर आपको कमांड के जरिए क्रिया करने होती है.

    आप इस ऑपरेटिंग सिस्टम को बड़ी आसानी के साथ अपने कंप्यूटर पर इस्तेमाल कर सकते हैं, इसका जो इंस्टॉलेशन प्रोसेस है वह बहुत इजी है आपको कुछ ज्यादा तकनीकी ज्ञान की आवश्यकता नहीं होती है, आप बस एक किसी भी Tutorial को देखकर इंस्टॉल कर सकते हो काली लाइनेक्स को अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में.

    काली लाइनेक्स का प्रमुख कार्य होता है, हैकिंग और चेकिंग करना यह एक Ethical Hacking सॉफ्टवेयर है जिसकी मदद से सिक्योरिटी टेस्ट की जाती है.

    Kya Possible he Gaming Kali Linux Par?

    बिल्कुल भी नहीं.

    तो मित्रों अगर आप काली लाइनेक्स पर Gaming करने का अपना विचार बना रहे थे, तो यह बिल्कुल नामुमकिन है क्योंकि आप काली लाइनेक्स के ऊपर किसी भी प्रकार की गेम को रन नहीं कर सकते हैं काली लाइनेक्स को गेमिंग के लिए बनाया ही नहीं गया है.

     Kali Linux

    काली लाइनेक्स Gaming को ध्यान में रखकर बिल्कुल बनाया नहीं गया था, इसका प्रमुख कारण था हैकिंग की सिक्योरिटी को चेक करना है यह एक प्रशिक्षण ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसकी मदद से आप एथिकल हैकिंग सीख सकते हैं उसके अलावा इसमें गेमिंग, वीडियो एडिटिंग जैसे किसी प्रकार के कार्य आप नहीं कर पाएंगे.

    Windows is good for gaming.

    मित्रों हम आपको यही सलाह देंगे कि अगर आप गेमिंग के शौकीन हैं बढ़िया बढ़िया गेम खेलना चाहते अपने कंप्यूटर के ऊपर तो आपको Windows ऑपरेटिंग सिस्टम अपने कंप्यूटर पर इंस्टॉल करना चाहिए क्योंकि इससे बढ़िया कोई ऑपरेटिंग सिस्टम अभी दुनिया में अवेलेबल नहीं है जो कि बहुत अच्छी तरह से आपको गेम्स को खेलने में मदद करता है.


    हम आशा करते हैं आपसे कि यह हमारे जानकारी प्राप्त कर आपको कुछ सीखने को मिला होगा अगर हमसे किसी प्रकार की इंफॉर्मेशन छूट जाती है तो कृपया कर हमें उसकी सूचना देने का कष्ट करें नीचे एक टिप्पणी कर.

  • Grammarly Kaise Install Kare Mac Machine me?

    Grammarly Kaise Install Kare Mac Machine me?

    आज हम सीखेंगे Grammarly को Mac Machine पर इंस्टॉल करना, जैसे कि आप जानते ही हैं कि ग्रामरली बहुत ही बढ़िया एप्लीकेशन है जो कि हमें हमारी ग्रामर की गलतियां सुधारने में मदद करती है.

    Grammarly

    अगर आपने नया नया MacBook or Mac Machine लिया है, तो आपको अभी किसी भी एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने का ज्ञान नहीं होगा परंतु आज के इस आर्टिकल को पढ़कर आप बहुत आसानी के साथ आपकी किसी भी एप्लीकेशन को आप इंस्टॉल कर पाएंगे Mac Machine के ऊपर और आज हम आपको ग्रामरली जैसी एप्लीकेशन को इंस्टॉल करके बताएंगे.

    अगर आप राइटिंग का काम करते हैं या फिर इंटरनेट के ऊपर Blogs लिखते हैं तो आपके लिए ग्रामरली बहुत ही ज्यादा लाभदायक हो सकता है क्योंकि यह आपको आपकी ग्रामर सुधारने में बहुत ही ज्यादा सहायता करता है साथ ही साथ आप जिस प्रकार से आप sentences लिखते हैं उसका सही तरीका भी हमें ग्रामरली बताता है.

    अगर हम बात करें Grammarly की तो यह पूरी दुनिया में बहुत ही ज्यादा प्रचलित है इसके मिलियंस में यूजर्स हैं ऑल ओवर द वर्ल्ड.

    What is Grammarly

    Grammarly एक अमेरिकन कंपनी है जो कि San Francisco, California, United States में स्थित है यह सॉफ्टवेयर को कंपनी द्वारा 2009 में लांच किया गया था और यह एक डिजिटल राइटिंग Tool है जोकि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करता है.

    Grammarly

    इस सॉफ्टवेयर को आप आपके कंप्यूटर पर डाउनलोड कर सकते हैं साथ ही साथ आप ऐसे एंड्रॉयड तथा आईओएस मोबाइल फोन पर भी यूज कर सकते हैं अगर आप गूगल क्रोम या सफारी जैसे ब्राउज़र को इस्तेमाल करते हैं तो आप इसका एक एक्सटेंशन भी डाउनलोड कर सकते हैं कि गूगल वेब स्टोर से.

    ग्रामरली बिल्कुल फ्री है डाउनलोड करने के लिए लेकिन अगर आप चाहते हैं इसके कुछ प्रीमियम फीचर्स को यूज करना तो आपको मंथली कुछ राशि Pay करना होगा यहां पर, आपको तीन तरह के प्लान देखने को मिल जाते हैं जोकि है एक मंथली, क्वार्टरली, और एनुअल उसके हिसाब से इसकी राशि भी निर्धारित की गई है आप नीचे दिए हुए इमेज में तीनों प्लान के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हो.

    Grammarly Plans

    Grammarly

    Grammarly Kaise Install Kare Mac Machine me?

    Step 1. ग्रामरली को अपने Mac Machine पर डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम आपको एप्पल स्टोर या एप स्टोर को ओपन करना है.

    Step 2. अब आपको यहां पर सर्च बार में सर्च करना है Grammarly और आपके सामने पहले नंबर का रिजल्ट आ जाएगा.

    Step 3. अब आपको “Get” पर क्लिक कर इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर लेना है आपने मेक मशीन में.

    Grammarly

    और यह कुछ ही देर में आपके मेक मशीन पर इंस्टॉल हो चुकी होगी अगर आपने आपकी एप्पल आईडी को यहां पर लॉगिन किया होगा तो यह डायरेक्टली आपके मेक मशीन में डाउनलोड हो जाएगी अगर आपने अभी तक अपनी आईडी को यहां लॉग इन नहीं किया है तो यह सर्वप्रथम आपसे आईडी मांगेगा.


    Also Read:

    तो मित्रों यह कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप भी ग्रामरली को मैप मशीन पर इंस्टॉल कर पाएंगे और अगर आपको किसी भी प्रकार का एरर आता है इंस्टॉल करने के दौरान तो आप नीचे दिए हुए कमेंट बॉक्स में हमें कमेंट कर सकते हैं.

  • Google Chrome me Kaise dark mode use kare?

    Google Chrome me Kaise dark mode use kare?

    आज हम सीखेंगे कि किस प्रकार आप गूगल क्रोम ब्राउज़र में Dark Mode या फिर Night Mode को यूज कर सकते हैं, तो इस आर्टिकल को पढ़ते रहिए हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से यह सिखाएंगे.

    जैसे कि आप जानते हैं कि हम सभी इंटरनेट का प्रयोग करने के लिए ज्यादातर गूगल क्रोम जैसे ब्राउज़र का यूज़ करते हैं लेकिन हमें परेशानी जब महसूस होती है जब हम ज्यादातर इंटरनेट के ऊपर कुछ पढ़ते हैं.

    पढ़ते समय हमारी आंखों में वाइट स्क्रीन बहुत ही चुभती है लेकिन हम आज आपके सामने है समस्या का समाधान लेकर आए हैं जोकि है डाक मोड.

    What is Google Chrome?

    तो मित्रों गूगल क्रोम एक इंटरनेट ब्राउज़र है जिसके माध्यम से आप इंटरनेट एक्सेस कर सकते हैं आपके कंप्यूटर और मोबाइल फोन पर, इस इंटरनेट ब्राउज़र को गूगल द्वारा डेवलप किया गया है और साथ ही साथ या है सबसे तेज ब्राउज़र माना जाता है.

    साथ ही साथ यह ब्राउज़र गूगल की तरफ से हमें देखने को मिलता है तो इसमें हमें सुरक्षा भी बहुत अच्छी देखने को मिल जाती है यही कारण है कि यह सबसे ज्यादा पॉपुलर इंटरनेट ब्राउजर है इंटरनेट इंडस्ट्री में.

    अगर आप गूगल क्रोम का यूज नहीं करते हैं तो हम आपको यही सलाह देंगे कि आप गूगल क्रोम जैसे ब्राउज़र का ही उपयोग करें इसमें आपको प्राइवेसी जैसे कोई भी इशू देखने को नहीं मिलते.

    यह Safe है और Virus मुख है.

    What is Dark Mode?

    डार्क मॉड वह फीचर होता है, जो कि एक Extension के माध्यम से आपके गूगल क्रोम में डाउनलोड किया जाता है इसके माध्यम से आप सभी ऑनलाइन वेब पेजेस वेबसाइट को डार्क मोड में परिवर्तित कर सकते हो जैसे कि आप जानते होगे कि सभी वेबसाइट वाइट कलर का उपयोग करते हैं परंतु यह एक्सटेंशन आपके वेब पेजेस को और ब्राउज़र को ब्लैक कलर में बदल देगा.

    Dark Mode Kaise use kare?

    अगर आपको ओके गूगल क्रोम ब्राउजर में डार्क मोड को इनेबल करना है तो सबसे पहले आप तो यह कुछ स्टेप्स फॉलो करना होगा.

    Dark Mode Kaise use kare?

    Step 1. Open Google Chrome.

    Step 2. Visit Google Chrome Web Store or click here.

    Step 3. Now, click on “Add to Chrome” and download it.

    डाउनलोड होने के बाद यह ऑटोमेटिकली गूगल क्रोम में इंस्टॉल हो जाएगी.

    Step 5. Open Chrome from “Top Bar” and “Turn On” extension.

    यह सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आप बहुत आसानी के साथ अपने गूगल क्रोम में डार्क मोड को यूज कर पाएंगे.

    इस एक्सटेंशन की मदद से आप Brightness को मैनेज कर सकते हैं साथ ही साथ कॉन्ट्रस्ट और कलर भी आप इसमें इस्तेमाल कर सकते हैं, इसमें आपको बहुत ही ज्यादा फीचर्स देखने को मिल जाते हैं.

    तो मित्रों हम आपसे आशा करते हैं कि यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने को मिला होगा अगर आपको लगता है कि हमसे कोई इनफॉरमेशन छूट गई है तो कृपया कर हमें कमेंट के जरिए उसकी सूचना दें.

  • Grammarly Ko Kaise Install Kare Google Chrome me?

    Grammarly Ko Kaise Install Kare Google Chrome me?

    जैसे कि आप जानते ही होंगे कि Grammarly एक बहुत ही ज्यादा अच्छी एप्लीकेशन है, जो कि आपकी मदद करती है आपके ग्रामर को सुधारने में साथ ही साथ इसके कुछ बेहतरीन फीचर्स हैं जो कि आपकी राइटिंग स्किल को बहुत ही ज्यादा बेहतरीन बना देते हैं.

    Grammarly Ko Kaise Install kare Google Chrome me?

    तुम मित्रों आज के इस आर्टिकल में हम सीखने वाले हैं कि आप किस तरह से Grammarly एक्सटेंशन को अपने गूगल क्रोम ब्राउज़र में इंस्टॉल कर पाएंगे और साथ ही साथ इसका बहुत आसानी के साथ आप उपयोग कर पाएंगे.

    हम सभी यह जानते हैं कि किसी भी प्रकार की लिखावट आसान नहीं होती है, लेकिन अगर हमें कोई हमारी ग्रामर और लिखावट में मिस्टेक बताने वाला हो तो हमारी जो लिखने की स्टाइल है साथी साथ जो लिखने के पावर है, वह भी इंप्रूव हो जाती है लेकिन यह सब काम हमारा Grammarly बहुत आसानी के साथ कर लेता है.

    What is Grammarly?

    Grammarly एक अमेरिकन टेक्नोलॉजी कंपनी है, जो कि डिजिटल राइटिंग टूल के तहत हमें देखने को मिलती है यह एक एप्लीकेशन है जो कि एंड्रॉयड और आईओएस मोबाइल के फोन के लिए आती है, साथ ही साथ इस एप्लीकेशन को आप आपके गूगल क्रोम ब्राउजर में भी इंस्टॉल कर पाएंगे.

    अगर आप राइटिंग करते हैं और आप की स्पेलिंग बार-बार गलत होती है तो Grammarly उन्हें उसी क्षण सही कर देते हैं, किसी भी प्रकार की Grammarly मिस्टेक हो चाहे वह स्पेलिंग मिस्टेक हो हमारा Grammarly वह झटपट सॉल्व कर देता है.

    Grammarly की सबसे बढ़िया बात यह है कि यह बिल्कुल फ्री है यूज करने के लिए और अगर आपको लगता है कि कुछ ज्यादा फीचर्स की आपको जरूरत है तो आप इस एप्लीकेशन को खरीद भी सकते हैं इसमें आपको एक प्रीमियम वर्जन भी देखने को मिल जाता है.

    Grammarly Features

    • Comma splice.
    • Comma usage.
    • Critical grammar and spelling checks.
    • Genre-specific writing style checks.
    • Grammar rule explanations.
    • Grammarly Editor.
    • Microsoft Office integration.
    • Missing articles.

    Grammarly Ko kaise Install kare Google Chrome me?

    Grammarly Ko Kaise Install kare Google Chrome me?

    तो मित्रों इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना अपने गूगल क्रोम में बहुत ही ज्यादा आसान है आप नीचे दिए हुए कुछ steps को फॉलो करके आप भी इसे Install कर पाएंगे.

    Step 1. सबसे पहले आपको अपना गूगल क्रोम ब्राउजर ओपन कर लेना है.

    Step 2. अब आपको WebStore को ओपन करना है अगर आप वेब स्टोर Open नहीं कर पा रहे हैं तो साइड में दिए हुए लिंक पर आप डायरेक्ट क्लिक कर सकते हैं. Click Here.

    Step 3. अब आपको सर्च बॉक्स में सर्च करना है हमारी एप्लीकेशन का नाम जोकि है Grammarly.

    Step 4. अब आपको सर्च करने के बाद Grammarly एक्सटेंशन देख रही होगी तो उस पर आपको “Add to Chrome” पर क्लिक करके डाउनलोड कर लेना है अपने ब्राउज़र में.

    ब्राउज़र में डाउनलोड करने के बाद आप बहुत आसानी के साथ इस एक्सटेंशन का उपयोग कर पाएंगे, उपयोग करने के लिए आपको ऊपर दिए Grammarly आइकन पर क्लिक करना है और आप New Document Create कर सकते हैं.


    साथी साथ जब कभी भी आप WordPress जैसे किसी भी ऑनलाइन डॉक्यूमेंट का उपयोग करें, राइटिंग के लिए तो यह एक्सटेंशन डायरेक्टली आपके उस पेज पर वर्क करने लगेगी और आप की स्पेलिंग को सुधार करेगी.

    तो मित्रों इस तरह से आप इस एक्सटेंशन को अपने गूगल क्रोम ब्राउजर में डाउनलोड कर पाएंगे साथ ही साथ अगर आप Opera Mini अपने कंप्यूटर में चलाते हैं तो आप उसमें भी एक्सटेंशन का उपयोग कर पाएंगे.

    हम आपसे आशा करते हैं कि आपको यह आर्टिकल हमारा पसंद आया होगा और अगर आपको लगता है कि हमसे कोई इंफॉर्मेशन छूट गई हो तो आप उसकी कमेंट द्वारा सूचना दे सकते हैं.

  • Kya Paytm International Payment Support karta he?

    Kya Paytm International Payment Support karta he?

    अगर आप PayTm का इस्तेमाल करते हैं एक जगह से दूसरी जगह अपने Rupees को ट्रांसफर करने के लिए तो कभी ना कभी आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि पेटीएम विदेश में Money पहुंचा सकता है कि नहीं तो मित्र बने रहिए हमारे Article के साथ और हम आपसे जानकारी साझा करेंगे.

    Kya Paytm International Payment Support karta he?

    जैसे कि आप जानते हैं कि पेटीएम बहुत ही अच्छी एक सर्विस है, जिसके माध्यम से आप एक स्थान से दूसरे स्थान बड़े आसानी के साथ पैसे को ट्रांसफर कर सकते हैं यह पूरा डिजिटल ही काम होता है इसमें एक दूसरे से लेनदेन नहीं किया जाता है हाथों द्वारा इसका प्रयोग आप एक फोन से दूसरे फोन में कर सकते हो.

    What is Paytm?

    PayTm एक इंडियन Ecommerce वेबसाइट है, जोकि Vijay Shekhar Sharma द्वारा स्थापित की गई है साथी साथ इसकी स्थापना 2010 में अगस्त के महीने में हुई थी और इसका जो हेडक्वार्टर है वह नोएडा में स्थित है और यह बहुत ही ज्यादा सुरक्षित है.

    Kya Paytm International Payment Support karta he?

    पेटीएम के माध्यम से आपको बहुत ही ज्यादा लाभदायक सुविधाएं मिलती है जैसे कि आप एक स्थान से दूसरे स्थान किसी भी समय पैसा भेज सकते हो साथी साथ Train टिकट, Flight टिकट, Cab टिकट और Bus टिकट को बुक कर पाएंगे यहां तक कि अगर आप किसी Movie की टिकट बुक करना चाहते हैं तो वह ऑप्शन PayTm में अवेलेबल है और आपको कोई प्रॉब्लम नहीं जाएगी क्योंकि आप इसमें अपना मोबाइल का रिचार्ज भी कर पाएंगे.

    पेटीएम के साथ एक कदम डिजिटल इंडिया की ओर

    जैसे कि आप जानते हैं कि आजकल हमारे देश में बहुत ही ज्यादा डिजिटल इंडिया को प्रमोट किया जा रहा है इसी को ध्यान में रखते हुए पेटीएम को भी डिजाइन किया गया है साथ ही साथ इसमें आपको सभी प्रकार की डिजिटल सुविधाजनक वस्तु वहां मौजूद मिलती हैं जिनका उपयोग कर आप भी डिजिटल बन सकते हैं.

    इसका उपयोग करना अत्यंत ही सरल है अधिक जानकारी के लिए आप पेटीएम की ऑफिशियल साइट को Visit कर सकते हैं.

    Kya Paytm International Payment Support karta he?

    It’s not possible

    अब सवाल यह आता है क्योंकि यह एक इंडियन एप्लीकेशन है तो क्या यह इंटरनेशनल पेमेंट को सपोर्ट करती है तो मित्रों हम आपको बतला दे कि यह एप्लीकेशन इंटरनेशनल पेमेंट का आवागमन बिल्कुल भी नहीं करती है.

    यहां पर आपको Google Pay, Phone Pay, BHIM UPI, इन सभी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन एप्लीकेशन में आपको इंटरनेशनल पेमेंट का ऑप्शन बिल्कुल भी देखने को नहीं मिलेगा क्योंकि यह एप्लीकेशन का इंटरनेशनल विदेश से कोई लेना देना नहीं होता.

    अगर आप इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन करना चाहते हैं विदेश में किसी व्यक्ति को पैसा पहुंचाना चाहते हैं या फिर किसी सर्विस को खरीदना चाहते तो आपको उसके लिए PayPal जैसे प्लेटफार्म पर अपना अकाउंट बनाना होगा.


    हम आपसे आशा करते हैं कि आपको PayTm International Payment के बारे में जानकारी मिली होगी और आप इस जानकारी का उपयोग कर सकते हैं अपने डिजिटल लाइफ को और आगे ले जाने के लिए अगर हमसे Article में कोई त्रुटि हो तो कृपया कर उसकी सूचना हमें कमेंट के जरिए दें.

  • Best Android Emulator like BlueStacks Hindi (2020)

    Best Android Emulator like BlueStacks Hindi (2020)

    क्या आप खोज रहे हैं Best Android Emulator जो कि BlueStack की तरह काम करते हो? तो आप सही जगह पर आ चुके हैं क्योंकि आज हम आपको तीन ऐसे बेहतर Android Emulator के बारे में बताएंगे जो बिल्कुल BlueStack को रिप्लेस करते हैं.

    तो मित्रों जैसे कि आप जानते हैं कि ब्लूस्टैक एक बहुत ही शानदार एंडॉयड एम्युलेटर है, जो कि बिल्कुल फ्री आपके कंप्यूटर में डाउनलोड किया जा सकता है आप तो जानते ही हैं कि इसका इंटरफ़ेस कितना बढ़िया हैं और यह बहुत अच्छे गेम्स और एप्लीकेशन को भी सपोर्ट करता है.

    लेकिन किसी कारणवश आप इस Android Emulator को इस्तेमाल करना नहीं चाहते हैं अपने कंप्यूटर पर तो हमारे पास आपके लिए कुछ बेहतरीन एंड्राइड एम्युलेटर हैं, जो कि आप BlueStacks की जगह इन्हें यूज कर सकते हैं.

    What is Android Emulator

    अगर आपको पता नहीं है कि BlueStacks क्या है और एंड्रॉयड एम्युलेटर क्या होते हैं, तो दोस्तों यह एक प्रकार का वर्चुअल डिवाइस बना देता है कंप्यूटर में जिसके माध्यम से आप एंड्रॉयड जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम की सारी एप्लीकेशन गेम्स को बहुत आसानी के साथ अपने कंप्यूटर पर Run कर सकते हो आपको किसी भी प्रकार का ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं होती.

    Best 3 Android Emulator

    1. Nox Player

     Nox Player

    तो हमारी लिस्ट में जो सबसे पहला Android Emulator है उसका नाम है Nox App Player यह बहुत ही अच्छा Android Emulator है साथ ही साथ यह BlueStacks जैसा बहुत पॉपुलर है इसमें भी आपको बहुत ही ज्यादा अच्छे फीचर्स मिल जाते हैं जिस प्रकार आपको ब्लूस्टैक्स एम्युलेटर में देखने को मिलते हैं साथ ही साथ इसमें आप High-end gaming कर पाएंगे और यह भी बिल्कुल फ्री आता है.

    System requirements for Nox

    • OS: Microsoft Windows 7 and above.
    • Processor: Intel or AMD Processor.
    • RAM: Your PC must have at least 2GB of RAM. ( Note that having 2GB or more disk space is not a substitute for RAM)
    • HDD: 5GB Free Disk Space.
    • You must be an Administrator on your PC.
    • Up to date graphics drivers from Microsoft or the chipset vendor

    2. MEmu

    MeMu

    यह Emulator हमारी लिस्ट में दूसरे नंबर पर आता है, जिसका नाम है MEmu Android Emulator यही भी ब्लूस्टैक और नॉक्स एप प्लेयर जैसे काम करता है साथ ही साथ इसमें भी आप PUBG जैसे हाई एंड मोबाइल गेम्स को खेल सकते हैं. आपके कंप्यूटर पर इसको चलाने के लिए आपको कुछ नीचे दिए हुए सिस्टम रिक्वायरमेंट की जानकारी होना जरूरी है.

    System Requirements:

    • x86/x86_64 Processor (Intel or AMD CPU)
    • WinXP SP3 / Win7 / Win8 / Win8. 1 / Win10.
    • Windows DirectX 11 / Graphic driver with OpenGL 2.0.
    • Hardware Virtualization Technology (Intel VT-x/AMD-V) shall be enabled in BIOS.
    • Minimum 2GB of system memory.
    • Minimum 2GB of hard disk free space.

    3. Droid4X

    Droid4X

    यह हमारे तीसरे नंबर का एक बेहतरीन Android Emulator नॉक्स प्लेयर और ब्लूस्टैक एंड्राइड एम्युलेटर है उतना पॉपुलर नहीं है, लेकिन यह काम बहुत अच्छी तरीके से करता है अगर आप एंड्राइड गेमिंग करना चाहते हैं, और चाहते हैं कुछ एप्स आपके कंप्यूटर में चल जाए इंस्टाग्राम या व्हाट्सएप जैसे तो आपके लिए यह Emulator काफी अच्छा हो सकता है.

    अगर आपके पास ज्यादा पावरफुल कंप्यूटर नहीं है तो आप इस Android Emulator का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि यह Android Emulator Low Specs कंप्यूटर पर भी बहुत अच्छी तरीके से काम करता है और आप पब्जी जैसे गेम भी खेल सकते हैं.


    यह कुछ बेहतरीन Android Emulator है आपके कंप्यूटर और लैपटॉप के लिए सभी एम्युलेटर्स की डाउनलोड लिंक ऊपर आपको मिल जाएगी जिसका उपयोग करें Emulators आपके कंप्यूटर पर डाउनलोड करें इंस्टॉल कर सकते हैं, और अगर आप को इंस्टॉल करने में कोई प्रॉब्लम आए तो हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं.

    हम आशा करते हैं, मित्रों की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और कुछ जानने को मिला होगा बने रहिए हमारे Blog के साथ हम आपको इसी तरह जानकारी प्रोवाइड कर आते रहेंगे.

    इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद