World Wide Web WWW क्या है?

अगर आप Internet का उपयोग करते हैं तो आपको WWW के बारे में पता होना चाहिए क्योंकि यह Internet का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है. World Wide Web क्या है ? और यह कैसे काम करता है, यह जानकारी आपको हमारे ब्लॉग पर मिलेगी.

www kya he

आपका बहुत-बहुत स्वागत है, हमारे इस Blog पर और आज हम सीखने वाले हैं, WWW? के बारे में जिनके बारे में आपको जानना जरूरी है, अगर आप कंप्यूटर अथवा वेबसाइट सीखना चाहते हैं.

आज के इस Article में आपको बहुत ही आसान भाषा में  WWW के बारे में जानने को मिलेगा और कैसे काम करते हैं आपको सभी जानकारी आज पढ़ने को मिलेगी.

What is WWW?

World Wide Web (WWW)- सर्वर की एक संख्या है जो कि Hyper Text के माध्यम से आपस में संयोजित होती है, Hyper Text सूचना को प्रस्तुत करने का वैसा तरीका है, जिससे कुछ खास आयटम डाउनलोड होते हैं। उस डाउनलोडेड text को चुनने पर आप उससे सम्बन्धित विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हैं जो आपको एक document से दूसरे document में जाने में सहायता करता है तथा जो इंटरनेट पर किसी भी सर्वर में उपलब्ध हो सकते हैं।

Web को विशेष बनाने में प्रमुख यह है आप इंटरनेट पर इनके माध्यम से कहीं भी भ्रमण कर सकते हैं। जैसे आप किसी एफ.टी.पी. साइट, गोफर. Veronica या किसी अन्य दस्तावेज में डाल सकते हैं। Web को भ्रमण करने के लिए आप ब्राउजर सॉफ्टवेयर जैसे (Mosaic), मौजिक नेटस्केप नवीगेटर (Netscape Navigator) या इंटरनेट एक्सप्लोरर का प्रयोग करते हैं। वेब हायपर टैक्सट के साथ उच्च स्तरीय ग्राफिक्स का उत्तम प्रयोग करता है। FTP तथा Telnet जैसी Text पर आधारित सेवाओं के साथ ही web में अच्छी मात्रा में ग्राफिक्स का प्रयोग होता है। आज हम वेब पेजों में चित्र तथा ध्वनि का समावेश आसानी से बहुतायत में देख सकते हैं।

वेब का इतिहास (History of web)-

वर्ल्ड वाइड वेब के आविष्कार से पहले इंटरनेट का प्रयोग बहुत ही कठिन था। इस पर उपलब्ध सूचनाओं को खोजना तथा इसका – प्रयोग में लाना और कठिन था। इंटरनेट पर उपलब्ध files को ढूंढ़ना तथा उसे डाउनलोड करने के लिए यूनिक्स स्कीलर (skiller) तथा विभिन्न tools की आवश्यकता पड़ती थी।

Com में उनके कार्य के लिए हमेशा इंटरनेट की आवश्यकता पड़ती थी। Internet का प्रयोग वह शोध, तथा अपने शोधकर्ता मित्रों के साथ सम्पर्क करने में करते थे, उन्हें इंटरनेट को उपयोग किये जाने में आने वाली कठिनाइयों ने इस बात के लिए उनके अन्दर ऐसी प्रणाली का विकास करने पर प्रेरित किया जो उनके काम को आसान बना सके। 1989 में

उन्होंने World Wide Web के विकास के लिए सर्न के इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड computing and for physics विभाग को एक प्रस्ताव दिया लेकिन इस प्रस्ताव को बहुत अधिक स्वीकृति नहीं मिली फिर जब दोबारा उन्होंने अपने मित्र रॉबर्ट कैलियो के साथ, प्रस्ताव की अस्वीकृति के कारण पर विचार करने के बाद दुबारा प्रस्तुत किया हो तो उसे स्वीकृति मिल गयी.

InternetIntranet
(1) Internet लोकल एरिया नेटवर्क लेनोवा वाइड एरिया नेटवर्क इन दोनों की स्थापित कर सकता हैIntranet केबल लोकल एरिया नेटवर्क प्लेन को जोड़ता है
(2) यह मानको Protocol का प्रयोग विश्वव्यापी करता हैIntranet इंटरनेट मानकों का प्रयोग किसी निश्चित जगह या संगठन में करता है
(3) इंटरनेट मेलसर्वर व सूचनाओं का प्रयोग सार्वजनिक न्यूज़ ग्रुप बनाने में करता हैIntranet मेलसर्वर व सूचनाओं का उपयोग निजी न्यूज़ ग्रुप बनाने में करता है
(4) किसी Internet साइट को बिना इंटरनेट साइट के बना सकते हैंIntranet साइट को बिना इंटरनेट साइट की सहायता के नहीं बनाया जा सकता है
(5) Internet का प्रयोग करने वाली User कि संख्या अधिक होती हैIntranet प्रयोग प्रयोग करने वाले इधर की संख्या इंटरनेट की तुलना में कम होती है
(6) इंटरनेट से जोड़ा Hardware इंटरनेट से जुड़े Hardware की तुलना में बहुत अधिक क्षमता वाला होता हैइससे जुड़ा Hardware इंटरनेट से जुड़े Hardware की तुलना में कम क्षमता वाला होता है

कुछ महत्वपूर्ण आर्टिकल

हम आशा करते हैं कि आपको यह Article पढ़ के मजा आया होगा, इस आर्टिकल में हमने What is WWW? (World Wide Web क्या है) के बारे में आपको जानकारी दी है, अगर आपको लगता है कि कोई जानकारी हमसे छूट गई हो तो कृपया कर उसे Comment में हमसे साझा करें.

अगर आपको यह Article Helpful रखता है तो आप इस आर्टिकल को अपने मित्रों के साथ और घर के सदस्यों के साथ Share कर सकते हैं और उन्हें भी कंप्यूटर की जानकारी दे सकते हैं.

आप हमारे Blog से Computer के बारे में बहुत कुछ सीख सकते हैं एस Blog पर कंप्यूटर की सभी जानकारी के बारे में बताया जाता है वह भी बहुत आसान भाषा में धन्यवाद आपका इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए

By Ram

मेरा नाम राम है और मैं इस वेबसाइट को मैनेज करता हूं. मेरी बचपन से ही Computer में बहुत ही अधिक रुचि थी, और मैं पिछले 5 साल से कंप्यूटर के बारे में सीख रहा हूं सीखते सीखते मैंने यह सोचा क्यों ना मुझे यह सब जानकारी मेरे उन दोस्तों के साथ शेयर करनी चाहिए जो कि कंप्यूटर के बारे में सीखना चाहते हैं और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना चाहते हैं यही कारण है कि हमने यह ब्लॉग आप लोगों के लिए बनाया है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *