Category: Internet

  • World Wide Web WWW क्या है?

    World Wide Web WWW क्या है?

    अगर आप Internet का उपयोग करते हैं तो आपको WWW के बारे में पता होना चाहिए क्योंकि यह Internet का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है. World Wide Web क्या है ? और यह कैसे काम करता है, यह जानकारी आपको हमारे ब्लॉग पर मिलेगी.

    www kya he

    आपका बहुत-बहुत स्वागत है, हमारे इस Blog पर और आज हम सीखने वाले हैं, WWW? के बारे में जिनके बारे में आपको जानना जरूरी है, अगर आप कंप्यूटर अथवा वेबसाइट सीखना चाहते हैं.

    आज के इस Article में आपको बहुत ही आसान भाषा में  WWW के बारे में जानने को मिलेगा और कैसे काम करते हैं आपको सभी जानकारी आज पढ़ने को मिलेगी.

    What is WWW?

    World Wide Web (WWW)- सर्वर की एक संख्या है जो कि Hyper Text के माध्यम से आपस में संयोजित होती है, Hyper Text सूचना को प्रस्तुत करने का वैसा तरीका है, जिससे कुछ खास आयटम डाउनलोड होते हैं। उस डाउनलोडेड text को चुनने पर आप उससे सम्बन्धित विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हैं जो आपको एक document से दूसरे document में जाने में सहायता करता है तथा जो इंटरनेट पर किसी भी सर्वर में उपलब्ध हो सकते हैं।

    Web को विशेष बनाने में प्रमुख यह है आप इंटरनेट पर इनके माध्यम से कहीं भी भ्रमण कर सकते हैं। जैसे आप किसी एफ.टी.पी. साइट, गोफर. Veronica या किसी अन्य दस्तावेज में डाल सकते हैं। Web को भ्रमण करने के लिए आप ब्राउजर सॉफ्टवेयर जैसे (Mosaic), मौजिक नेटस्केप नवीगेटर (Netscape Navigator) या इंटरनेट एक्सप्लोरर का प्रयोग करते हैं। वेब हायपर टैक्सट के साथ उच्च स्तरीय ग्राफिक्स का उत्तम प्रयोग करता है। FTP तथा Telnet जैसी Text पर आधारित सेवाओं के साथ ही web में अच्छी मात्रा में ग्राफिक्स का प्रयोग होता है। आज हम वेब पेजों में चित्र तथा ध्वनि का समावेश आसानी से बहुतायत में देख सकते हैं।

    वेब का इतिहास (History of web)-

    वर्ल्ड वाइड वेब के आविष्कार से पहले इंटरनेट का प्रयोग बहुत ही कठिन था। इस पर उपलब्ध सूचनाओं को खोजना तथा इसका – प्रयोग में लाना और कठिन था। इंटरनेट पर उपलब्ध files को ढूंढ़ना तथा उसे डाउनलोड करने के लिए यूनिक्स स्कीलर (skiller) तथा विभिन्न tools की आवश्यकता पड़ती थी।

    Com में उनके कार्य के लिए हमेशा इंटरनेट की आवश्यकता पड़ती थी। Internet का प्रयोग वह शोध, तथा अपने शोधकर्ता मित्रों के साथ सम्पर्क करने में करते थे, उन्हें इंटरनेट को उपयोग किये जाने में आने वाली कठिनाइयों ने इस बात के लिए उनके अन्दर ऐसी प्रणाली का विकास करने पर प्रेरित किया जो उनके काम को आसान बना सके। 1989 में

    उन्होंने World Wide Web के विकास के लिए सर्न के इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड computing and for physics विभाग को एक प्रस्ताव दिया लेकिन इस प्रस्ताव को बहुत अधिक स्वीकृति नहीं मिली फिर जब दोबारा उन्होंने अपने मित्र रॉबर्ट कैलियो के साथ, प्रस्ताव की अस्वीकृति के कारण पर विचार करने के बाद दुबारा प्रस्तुत किया हो तो उसे स्वीकृति मिल गयी.

    InternetIntranet
    (1) Internet लोकल एरिया नेटवर्क लेनोवा वाइड एरिया नेटवर्क इन दोनों की स्थापित कर सकता हैIntranet केबल लोकल एरिया नेटवर्क प्लेन को जोड़ता है
    (2) यह मानको Protocol का प्रयोग विश्वव्यापी करता हैIntranet इंटरनेट मानकों का प्रयोग किसी निश्चित जगह या संगठन में करता है
    (3) इंटरनेट मेलसर्वर व सूचनाओं का प्रयोग सार्वजनिक न्यूज़ ग्रुप बनाने में करता हैIntranet मेलसर्वर व सूचनाओं का उपयोग निजी न्यूज़ ग्रुप बनाने में करता है
    (4) किसी Internet साइट को बिना इंटरनेट साइट के बना सकते हैंIntranet साइट को बिना इंटरनेट साइट की सहायता के नहीं बनाया जा सकता है
    (5) Internet का प्रयोग करने वाली User कि संख्या अधिक होती हैIntranet प्रयोग प्रयोग करने वाले इधर की संख्या इंटरनेट की तुलना में कम होती है
    (6) इंटरनेट से जोड़ा Hardware इंटरनेट से जुड़े Hardware की तुलना में बहुत अधिक क्षमता वाला होता हैइससे जुड़ा Hardware इंटरनेट से जुड़े Hardware की तुलना में कम क्षमता वाला होता है

    कुछ महत्वपूर्ण आर्टिकल

    हम आशा करते हैं कि आपको यह Article पढ़ के मजा आया होगा, इस आर्टिकल में हमने What is WWW? (World Wide Web क्या है) के बारे में आपको जानकारी दी है, अगर आपको लगता है कि कोई जानकारी हमसे छूट गई हो तो कृपया कर उसे Comment में हमसे साझा करें.

    अगर आपको यह Article Helpful रखता है तो आप इस आर्टिकल को अपने मित्रों के साथ और घर के सदस्यों के साथ Share कर सकते हैं और उन्हें भी कंप्यूटर की जानकारी दे सकते हैं.

    आप हमारे Blog से Computer के बारे में बहुत कुछ सीख सकते हैं एस Blog पर कंप्यूटर की सभी जानकारी के बारे में बताया जाता है वह भी बहुत आसान भाषा में धन्यवाद आपका इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए

  • What is VSAT? और यह कैसे काम करता है

    What is VSAT? और यह कैसे काम करता है

    what is vsat

    आपका बहुत-बहुत स्वागत है, हमारे इस Blog पर और आज हम सीखने वाले हैं, VSAT? के बारे में जिनके बारे में आपको जानना जरूरी है, अगर आप कंप्यूटर अथवा वेबसाइट सीखना चाहते हैं.

    आज के इस Article में आपको बहुत ही आसान भाषा में  VSAT के बारे में जानने को मिलेगा और कैसे काम करते हैं आपको सभी जानकारी आज पढ़ने को मिलेगी.

    What is VSAT?

    Very Small Aperture Terminal (VSAT) : VSAT वैरी स्मॉल पचर टर्मिनल (Very small Aperture Teminal) का संक्षिप्त रूप है। इसको एक उधमान भू-स्टेशन के रूप में वर्णन किया जा सकता है जो जियो सिन्क्रोनस उपग्रह (geo synchronous satellite) से जुड़ा होता है तथा द्वि-मार्गी दूर संचार (two-wal telecommunication) तथा सूचना सेवाओं जैसे- ध्वनि, डाटा तथा वीडियो को सपोर्ट करने के लिए उपयुक्त होता है।

    यह छोटे टर्मिनल एक मीटर के एंटिना रखते हैं तथा लगभग एक वाट के होते हैं। अपलिक सामान्यतः 19.2 kilo bite per second के लिये बढ़िया होता है। लेकिन डाउन GNK प्रायः 512 किलो बाइट प्रति सेकण्ड (kbps) से अधिक होता है। बहुत से VSAT प्रणाली के अन्तर्गत माइक्रो-स्टेशन किसी और स्टेशन से (satellite) के द्वारा सीधे जुड़ने की क्षमता नहीं रखते हैं।

    वह एक विशेष प्रकार ग्राउण्ड स्टेशन जो कि बहुत बड़े एंटीना रखते हैं, जिनके द्वारा VSAT, के मध्य सूचनाओं का आदान-प्रदान होता है। इस प्रकार की क्रियाओं में सूचना भेजने वाले (sender) और प्राप्त करने वाले (receiver) के पास बहुत बड़े एंटीना तथा अत्यधिक क्षमता वाले एम्पलीफायर (Amplifier) होते हैं। इन प्रक्रियाओं में user तक सूचना पहुँचने में अधिक समय लगता है।

    FQA:-

    Vsat full form

    इस का फुल फॉर्म (Very Small Aperture Terminal) (VSAT) : VSAT वैरी स्मॉल पचर टर्मिनल (Very small Aperture
    Teminal) का संक्षिप्त रूप है

    कुछ महत्वपूर्ण आर्टिकल

    हम आशा करते हैं, कि आपको यह Article पढ़ के मजा आया होगा, इस आर्टिकल में हमने VSAT? के बारे में आपको जानकारी दी है, अगर आपको लगता है कि कोई जानकारी हमसे छूट गई हो तो कृपया कर उसे Comment में हमसे साझा करें.

    अगर आपको यह Article Helpful रखता है तो आप इस आर्टिकल को अपने मित्रों के साथ और घर के सदस्यों के साथ Share कर सकते हैं और उन्हें भी कंप्यूटर की जानकारी दे सकते हैं.

    आप हमारे Blog से Computer के बारे में बहुत कुछ सीख सकते हैं एस Blog पर कंप्यूटर की सभी जानकारी के बारे में बताया जाता है वह भी बहुत आसान भाषा में धन्यवाद आपका इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए.

  • Telnet क्या है | What is Telnet? EASY GUIDE

    Telnet क्या है | What is Telnet? EASY GUIDE

    Telnet यह protocol remote login की सुविधा प्रदान करता है। यह क्लाइट system पर user को ऐसी सुविधा प्रदान करता है जिसके माध्यम से वह remote पर login कर सकता है जब एक बार login हो जाता है तब user के द्वारा भेजी गयी रिक्वेस्ट या data सर्वर तक पहँचता है।

    आपका बहुत-बहुत स्वागत है, हमारे इस Blog पर और आज हम सीखने वाले हैं, Telnet? के बारे में जिनके बारे में आपको जानना जरूरी है, अगर आप कंप्यूटर सीखना चाहते हैं.

    आज के इस Article में आपको बहुत ही आसान भाषा में  Telnet के बारे में जानने को मिलेगा और कैसे काम करते हैं आपको सभी जानकारी आज पढ़ने को मिलेगी.

    Telnet क्या है?

    यह (Telnet) program भी FTP का तरह protocol का प्रयोग करता है। इसका standard RFC854 [ postel और Reynolds 1983] है।

    टेलनेट की अवधारणा– Remote login के लिये Internet standard, Telnet नाम के एक protocol में पाया जाता है। इसको विनिदेश TCP/IP दस्तावेजीकरण का हिस्सा होते हैं।

    Telnet protocol इस बात का सटीक विवरण देता है कि कैसे एक दूरस्थ लॉगइन क्लाइंट तथा दूर स्थित login server आपस में संवाद स्थापित करते हैं। यह मानक इस बात का विवरण देता है कि जब उदाहरण के लिए, क्लाइंट किस तरह सर्वर से संबंध स्थापित करता है। कैसे क्लाइंट सर्वर को संप्रेषण के लिये Keystroke को दूर करता है।

    telnet kya he

    चूंकि, दोनों Telnet क्लाइंट तथा सर्वर program एक ही विनिदेशन का पालन करते हैं। वो communication detail पर सहमत हो जाते हैं। उदाहरण के लिए, यद्यपि अधिकांश computer कुंजी पटल की एक कुंजी की व्याख्या, चल रहे program पर विचलित कर देने के आग्रह के रूप में करते हैं। सभी computer प्रणालियाँ एक ही कुंजी का प्रयोग नहीं करती कुछ computer ATTN Level वाली एक कुंजी इस्तेमाल करती है। जबकि कुछ अन्य DEL Level वाली कुंजी telnet bits की उस कड़ी (sequence) के बारे में बताती है जिसका प्रयोग एक user abort कुंजी represent करने के लिए करता है। जब एक user local कुंजी पटल पर abort कुंजी को दबाता है तो telnet क्लाइंट program, कुंजी को विशेष कड़ी के रूप में अनूदित कर देता है। इस प्रकार telnet user को दूरस्थ program का abort करने के लिए उसी कुंजी को दबाने की अनुमति दे देता है, जिसका प्रयोग वह स्थानीय program को abort करने के लिए करता है।

    what is telnet hindi

    दूर स्थित होस्ट से संयोजन (Connection to a remote host)-

    Telnet program जो Windows-98 और 95 के साथ आता है, Telnet कहलाता है। वह Windows-98 और 95 के साथ आने वाले built in telnet program को संचालित करता है। हालांकि WindowsXP में टेलनेट पूरी तरह वही है जो 95 तथा 98 में है, Windows 98 में Telnet का प्रयोग करने के लिये निम्न पदों का अनुसरण करना चाहिये।

    (1) Start पर click करें एवं Run का चयन करें telnet type करें तथा OK पर click करें telnet windows वैसे ही प्रकट है।

    (2) Internet पर HOST computer से संयोजन करने के लिये connect पर click करें और Remote computer का चयन करें।

    (3) HOST name box में computer का HOST नाम type करें जिससे आप जुड़ना चाहते हैं।

    (4) Port, box set को telnet पर छोड़ देते हैं। दूसरे option भिन्न internet सेवाओं को प्रयोग करने के लिए HOST computer से जुड़ते हैं जो सिर्फ debugging के लिए उपयोगी होता है।

    (5) दूरस्थ computer को भेजने के लिए term type box, the string of character को set करें यदि यह आपसे पूछता है कि किस प्रकार के Terminal का आप प्रयोग कर रहे हैं।

    (6) Connect पर click करें यदि आपका computer intermet से संयोजित नहीं है, तो आप Dial up Networking विण्डो देखेंगे जो आपको संयोजन के लिये तत्पर करेगी; एक बार online होने पर connect बटन पर click करें। telnet HOST computer से जुड़ जाता है। telnet windows में एक terminal विण्डो होता है जो आपके द्वारा HOST computer से प्राप्त text तथा आपके प्रत्युत्तर को प्रदर्शित करता है।

    (7) Login करें तथा HOST computer द्वारा चाहे गए निर्देशों को type करते हुए HOST computer का प्रयोग करें। आप windows के दाहिनी तरफ वाले scroll bar का प्रयोग करके विण्डो के ऊपरी किनारे से भी ऊपर सरक गए text की lines को देख सकते हैं।

     (8) जब आपका HOST computer का प्रयोग समाप्त हो जाए logout करें। telnet भी disconnect हो जाता है। यदि आपको disconnect करने में परेशानी होती है तो connect click करें तथा Disconnect का चयन करे ताकि telnet को sign up करने के लिए निर्देशित किया जा सके।


    कुछ महत्वपूर्ण आर्टिकल

    हम आशा करते हैं कि आपको यह Article पढ़ के मजा आया होगा, इस आर्टिकल में हमने What is Telnet? (Telnet क्या है) के बारे में आपको जानकारी दी है, अगर आपको लगता है कि कोई जानकारी हमसे छूट गई हो तो कृपया कर उसे Comment में हमसे साझा करें.

    अगर आपको यह Article Helpful रखता है तो आप इस आर्टिकल को अपने मित्रों के साथ और घर के सदस्यों के साथ Share कर सकते हैं और उन्हें भी कंप्यूटर की जानकारी दे सकते हैं.

    आप हमारे Blog से Computer के बारे में बहुत कुछ सीख सकते हैं एस Blog पर कंप्यूटर की सभी जानकारी के बारे में बताया जाता है वह भी बहुत आसान भाषा में धन्यवाद आपका इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए.

  • What is FTP? File Transfer Protocol  क्या है

    What is FTP? File Transfer Protocol क्या है

    File Transfer Protocol : FTP सर्वर एक ऐसा कम्प्यूटर होता है जो अपनी डिस्क पर सूचना एकत्रित करके रखता है। इस कम्प्यूटर पर एकत्रित सूचनिा यूजर्स के लिये उपलब्ध होती हैं,

    ftp kya he

    आपका बहुत-बहुत स्वागत है हमारे इस Blog पर और आज हम सीखने वाले हैं, File Transfer Protocol (FTP) के बारे में जिनके बारे में आपको जानना जरूरी है, अगर आप कंप्यूटर सीखना चाहते हैं. यह Internet का बहुत ही महत्वपूर्ण भाग है जो की Website के निर्माण के दौरान इसकी आवश्यकता पड़ती है.

    आज के इस Article में आपको बहुत ही आसान भाषा में  Data transmission protocol  के बारे में जानने को मिलेगा और कैसे काम करते हैं आपको सभी जानकारी आज पढ़ने को मिलेगी.

    File Transfer Protocol क्या है

    जो Internet पर उपस्थित फाइल ट्रांसफर प्रोटोकाल (FTP) के द्वारा किया जाता है। जिसमें फाइल ट्रांसफर प्रोटोकाल (FTP) इन्टरनेट से जुड़े किसी एक कम्प्यूटर की फाइल्स को इन्टरनेट से जुड़े किसी अन्य कम्प्यूटर पर ट्रांसफर करता है। FTP, TCP/IP प्रोटोकाल समूह का ही एक सदस्य है।

    FTP का मख्य प्रतियोगी HTTP है। HTTP दिन प्रतिदिन लोकप्रिय होता जा रहा है, क्योंकि यह वे सभी कार्य तो कर ही सकता है, जो FTP कर सकता है, साथ ही वह अनेक ऐसे कार्य भी कर सकता है जो FTP नहीं कर सकता। लेकिन उल्लेखनीय है कि FTP को फाइल ट्रांसफर के लिये उपयोग में लिया जाता है। Internet से जुड़े हुये यूजर्स को फाइल ट्रांसफर करने की सुविधा प्रदान करने के लिये बहुत सारे FTP सर्वर्स पूरे विश्व में स्थापित किये गये हैं।

    ftp in hindi

    FTP की कार्यविधि-

    FTP क्लाइन्ट/सर्वर तकनीक का ही पालन करता है। कोई यूजर अपने Computer पर FTP प्रोग्राम चलाता है, उसे रिमोट कम्प्यूटर से कनैक्ट करने के लिये निर्देश देता है तथा उसके बाद एक या अधिक फाइल्स को स्थानान्तरित करने का निर्देश देता है।

    स्थानीय कम्प्यूटर पर चल रहा FTP प्रोग्राम किसी क्लाइंट के समान कार्य करता है जो FTP सर्वर प्रोग्राम से सम्पर्क बनाने के लिये TCP का उपयोग करता है।

    जब User किसी Files को Transfer करना चाहता है तो क्लाइंट प्रोग्राम तथा सर्वर Program आपस में मिलकर Internet के माध्यम से उस फाइल की एक कॉपी स्थानान्तरित कर देते हैं। जिस फाइल को यूजर ने माँगा है, उस फाइल को FTP सर्वर ढूँढता है और फाइल के सारे कन्टेन्टस की कापी को TCP के द्वारा इन्टरनेट के माध्यम से क्लाइंट तक पहुँचा देता है। जब क्लाइंट प्रोग्राम के पास डाटा आ जाता है तो वह यूजर के कम्प्यूटर की डिस्क पर उस फाइल के डाटा को लिख देता है। FTP के मुख्य दो कार्य निम्नलिखित हैं.

    (1) फाइल अपलोड करना- (File Upload)

    Internet पर जब User अपने कम्प्यूटर से किसी रिमोट कम्प्यूटर पर File Transfer करता है तो यह प्रक्रिया File Uploading कहलाती है। हम फाइल्स को केवल तभी अपलोड कर सकते हैं जब हम FTP सर्वर के प्रमाणिक यूजर हों।

    (2) फाइल डाउनलोड करना- (File Download)

    यह File Downloading के विपरीत प्रक्रिया Downloading है। इसमें फाइलों को किसी रिमोट Computer से अपने कम्प्यूटर पर File किया जाता है। इसके लिये यूजर को FTP Server पर किसी विशेष एकाउंट की आवश्यकता नहीं होती.


    कुछ महत्वपूर्ण Post:

    हम आशा करते हैं कि आपको यह Article पढ़ के मजा आया होगा इस आर्टिकल में हमने File Transfer Protocol क्या है? के बारे में आपको जानकारी दी है, अगर आपको लगता है कि कोई जानकारी हमसे छूट गई हो तो कृपया कर उसे Comment में हमसे साझा करें.

    अगर आपको यह Article Helpful रखता है तो आप इस आर्टिकल को अपने मित्रों के साथ और घर के सदस्यों के साथ Share कर सकते हैं और उन्हें भी कंप्यूटर की जानकारी दे सकते हैं.

    आप हमारे Blog से Computer के बारे में बहुत कुछ सीख सकते हैं एस Blog पर कंप्यूटर की सभी जानकारी के बारे में बताया जाता है वह भी बहुत आसान भाषा में धन्यवाद आपका इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए.