Author: Ram

  • Application Window क्या है?

    Application Window क्या है?


    Application windows kya he

    Application Window– यह बाहरी विंडो होती है जिसमें एम, एस. वर्ड के समान ही मेन्यू बार, स्टैण्डर्ड प्रदर्शित होते हैं। इसके अतिरिक्त, एम.एस. वर्ड से भिन्न, इसमें फॉर्मूला बार प्रदर्शित होता है। इसके निम्नलिखित अवयव हैं.

    (1) फॉर्मूला बार– कोई भी नैक्स्ट, डाटा या फार्मूला जो हम लिखते हैं, इसमें दिखाई देता है.

    (2) स्टेटस बार– यह एप्लीकेशन विंडो की निचली पट्टिका होती है जिससे विभिन्न सूचनाओं के संदेश प्रदर्शित होती हैं। जैसे यह यदि Ready प्रदर्शित करती है तो इसका अर्थ है कि एक्सेल में डाटा स्वीकार करने के लिये तैयार है और यदि यहाँ Edit शब्द का संदेश है तो इसका अर्थ है कि एक्सेल चयनित सेल में संशोधन की अवस्था में है। इस प्रकार अनेक संदेश स्टेटस बरा समय-समय पर प्रदर्शित करता है.

    (3) मैन्यू बार– यह हमें निर्देश को कार्यान्वित करने के लिये विभिन्न विकल्प दिखाता है। मैन्यू बार में एम.एस. एक्सेल के सभी कमाण्ड नौ मुख्य मैन्यूज के रूप में दिये गये हैं। प्रत्येक मुख्य मैन्यू के अन्दर सब मैन्यूज होते हैं जिनका अपना अलग-अलग कार्य है.

    File, Edit, View, Insert, Format, Tools, Data, Window, Help

    (4). स्टैंडर्ड टूल बार– यह स्क्रीन पर सोता ही प्रदर्शित होता है तथा सामान्यतः प्रयुक्त होने वाली कमांडो के लिए शॉर्टकट प्रदान करता है.

    (5). फॉर्मेटिंग टूलबार– यह भी स्क्रीन पर सोता ही प्रदर्शित होता है तथा टेक्स्ट फॉर्मेटिंग में प्रयुक्त होने वाले कमांडो के लिए शॉर्टकट प्रदान करता है.

    Also Read

  • MS Excel को Start कैसे करे और कैसे चले?

    MS Excel को Start कैसे करे और कैसे चले?

    MS Excel Windows पर आधारित एम.एस. ऑफिस सूईट का एक एप्लीकेशन पैकेज है जो डाटा पर सारणीबद्ध रूप में विभिन्न गणनाओं को करने पर डाटा | पर आधारित विश्लेषणों को करने में उपयोग किया जा सकता है। इस के अन्तर्गत विभिन्न गणितीय और अकाउटिंग क्रियाओं से सम्बन्धित सूत्र तथा फंक्शन भी उपलब्ध होते हैं। इस के | अन्तर्गत स्प्रेडशीट में ग्राफिक्स की सुविधा भी होती है तथा प्रिन्ट करने के लिये सभी विकल्प एवं टैक्स्ट को फॉर्मेट करने की भी सुविधा देता है.

    MS Excel का प्रारम्भ- एक्सेल का आरम्भ तीन विधियों में से किसी भी एक विधि द्वारा किया जा सकता है.

    Step 1.

    Desktop पर Microsoft Excel के आइकॉन को माउस के बायें बटन द्वारा दोबार क्लिक करके.

    Step 2.

    (A) Start बटन पर माउस के बायें बटन से एक बार क्लिक करने पर ऊपर का ओर खुलती हुई एक सूची मिलेगी.

    (B) इस सुचि मे माउस के बायें बटन द्वारा प्रोग्राम्स पर एक बार क्लिक करेंगे तो दाया ओर एक सूची खुल जायेगी.

    (C) दायीं ओर खुली हुई इस सूची में माउस के बायें बटन द्वारा Microsoft Excel पर एक बार क्लिक करेंगे तो Microsoft Excel आरम्भ हो जायेगा.

    Step 3.

    (A) डेस्कटॉप पर Microsoft Excel के आइकॉन को माउस के बायें बटन द्वारा एक बार क्लिक करें। माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल के आइकॉन का रंग बदल जायगा. 

    (B) इस आइकान पर माउस के दायें बटन द्वारा एक एक बार क्लिक करने पर बायाँ ओर एक सूची खुल जायेगी.

    (C) बायीं ओर खुली हुई इस सूची में माउस के बायें बटन द्वारा Open पर एक बार क्लिक करेंगे तो MS-Excel आरम्भ हो जायेगा.

    MS-Excel का आरम्भ होते ही हमें अग्रलिखित खिडकी कम्प्यटर स्क्रीन पर दिखाई देगी.

    Also Read:

  • Font Size, Font Style, Font Type क्या है?

    Font Size, Font Style, Font Type क्या है?

    Font size kya hai

    1. फॉन्ट साइज (Font size)

    Document के पूरे भाग या उसके किसी भी भाग का Font साइज बदला जा सकता है। आमतौर पर पेज पर दो या तीन फॉन्ट साइज का प्रयोग करना अच्छा माना जाता है। शीर्षक के लिये बड़ा फॉन्ट साइज, टैक्स्ट के लिये सामान्य आकार तथा टिप्पणी आदि के लिये छोटा फॉन्ट साइज का प्रयोग किया जा सकता है.

    फान्ट साइज को बदलने के लिये निम्नलिखित चरणों का अनुसरण किया जाता है.

    • सबसे पहले उस टैक्स्ट को चुनते हैं। जिसका फॉन्ट साइज बदलना है.
    • Format मेन्यू से font विकल्प पर क्लिक करते हैं तो फॉन्ट डायलॉग बॉक्स प्रकट होता है.
    • आवश्यकतानुसार फॉन्ट को चुनते हैं तथा OK बटन पर क्लिक करते हैं, तो आवश्यक परिवर्तन चुने हुये डॉक्यूमेन्ट पर दिखायी देने लगते हैं.

    2. फॉन्ट स्टाइल (Font style)

    इसका प्रयोग करके टैक्स्ट को अधिक प्रभावी बनाया जाता है। सामान्यत: चार फॉन्ट स्टाइल उपलब्ध रहती है। जैसे- Bold, Italic, Underline or Regular इन चारों स्टाइलों में से जिसका भी प्रयोग किया जायेगा, सम्बन्धित टैक्स्ट उसके अनुरूप ढल जाता है.

    फॉन्ट स्टाइल का प्रयोग करने के लिये निम्नलिखित चरणों का अनुसरण किया जाता है.

    • सबसे पहले उस टैक्स्ट को चुनते हैं जिसका फॉन्ट स्टाइल बदलना है.
    • फॉर्मेट मेन्यू से फॉन्ट विकल्प पर क्लिक करते हैं तो फॉन्ट डायलॉग बॉक्स प्रकट होता है.
    • आवश्यकतानुसार फॉन्ट स्टाइल को चुनते हैं तथा OK बटन पर क्लिक करते हैं, तो आवश्यक परिवर्तन चुने हुये डॉक्यूमेन्ट पर दिखायी देने लगता है.

    3. फॉन्ट टाइप (Font type)

    फॉन्ट टाइप का प्रयोग करने के लिये निम्नलिखित चरणों का अनुसरण करना पड़ता है.

    • टैक्स्ट को चुनते हैं.
    • फार्मट मेन्यू से फॉन्ट विकल्प पर क्लिक करते हैं तो फॉन्ट डायलॉग बॉक्स प्रकट जाता है.
    • आवश्यकतानुसार उपलब्ध फॉन्ट टाइप चुनते हैं.
    • अन्त में OK बटन पर क्लिक करते ही डॉक्यूमेन्ट पर आवश्यक परिवर्तन स्पष्ट दिखायी देने लगता है.

    यहाँ विभिन्न फॉन्ट उपलब्ध होते हैं। जैसे- Arial, Times new roman आदि। इसके अलावा हिन्दी में टाइपिंग के लिये भी फॉन्ट टाइप जैसे-देवनगरी लिपि होता है.

  • Website ki speed Kaise check kare?

    Website ki speed Kaise check kare?

    क्या आप भी अपनी वेबसाइट की स्पीड को चेक करना चाहते हैं? कि आपकी वेबसाइट का पेज स्पीड टाइम कितना है तो आप इस आर्टिकल के साथ बने रहिए हम आज आपको बताने वाले हैं कि किस प्रकार आप अपनी वेबसाइट की स्पीड को चेक कर पाएंगे साथ ही साथ हम तीन ऐसी वेबसाइट आपको बताएंगे जो कि आपको पूरी डिटेल प्रोवाइड करती हैं.

    Website ki speed Kaise check kare?

    जैसे कि आप जानते ही होंगे कि गूगल के मुताबिक जो वेबसाइट सबसे ज्यादा तेज होती है, उसकी रैंकिंग भी बहुत ज्यादा फास्ट होती है यही कारण है कि हजारों लोग अपनी वेबसाइट की स्पीड को तेज करने में लगे रहते हैं परंतु वे कई बार कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं जिस कारण उनकी वेबसाइट की स्पीड और स्लो हो जाती है परंतु इन वेबसाइट की हेल्प से आप अपनी वेबसाइट की स्पीड को काफी अच्छे से मैनेज कर पाएंगे.

    Top 3 Best For checking Website Speed

    1. PageSpeed Insights

    Website ki speed Kaise check kare?

    जो सबसे पहले मारी वेबसाइट निकल कर आती है पेज स्पीड को चेक करने के लिए वह गूगल की तरफ से आती है जोकि है PageSpeed Insights यह बहुत ही बढ़िया तरीके से आप की स्पीड को मैनेज करके बताती है कि कौन सा पेज आपका कितना फास्ट है और कौन सा नहीं यह बहुत अच्छे से वेब परफॉर्मेंस पर ध्यान रखती है.

    साथ ही साथ यह वेबसाइट आपको रिपोर्ट भी देती है कि किस तरह से आप आपके वेबसाइट की स्पीड को फास्ट कर सकते हैं और कौन से एरर आ रहे हैं आपकी वेबसाइट को स्लो करने के लिए.

    लगभग सभी वेब डेवलपर इस वेबसाइट का उपयोग करते हैं अपनी वेबसाइट को चेक करने के लिए.

    2. GTmetrix

    Website ki speed Kaise check kare?

    तो मित्रों दूसरे नंबर की हमारी वेबसाइट है, GTmetrix जो कि काफी ज्यादा पॉपुलर है स्पीड और वेबसाइट परफॉर्मेंस को एनालाइज करने के लिए इस वेबसाइट के माध्यम से मिलियंस वेबसाइट Developers अपनी वेबसाइट की स्पीड को चेक करते हैं, साथ ही साथ आपको इसमें पेज स्पीड स्कोर और Y Slow देखने को मिल जाता है, यह वेबसाइट आपको Fully Load Time बताती है.

    3. Pingdom

    Site speed

    जो कि हमारी तीसरी नंबर की वेबसाइट है, उसका नाम है Pingdom वेबसाइट स्पीड टेस्ट यह भी काफी अच्छी तरह से आपकी वेबसाइट की स्पीड को बताती है साथ ही साथ आपको यह आपकी वेबसाइट का परफॉर्मेंस ग्रेड भी प्रोवाइड करती है और आप इस वेबसाइट की मदद से आपके पेज की Page Size और रिक्वेस्ट भी देख पाएंगे.

    Also Read: URL ki paribhash

    Website ki speed Kaise check kare?

    Step 1. Copy Website “URL”

    Step 2. Open Website one of them.

    Step 3. Paste “URL” and wait for few moments.

    यह स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपको पता चल जाएगा आप की वेबसाइट की स्पीड किस तरह से काम कर रहे हैं, साथ ही साथ आपको कुछ रिपोर्ट भी मिल जाएगी आपकी वेबसाइट को तेज करने के लिए.

    Also Read: Search Engines kaise kam karte he?

    तुम मित्रों हम आपसे आशा करते कि इस आर्टिकल के माध्यम से आपको जानकारी प्राप्त हुई होगी कि किस तरह से आप भी वेबसाइट की स्पीड को चेक कर पाएंगे अगर आपको लगता है कि हमसे किसी प्रकार की इनफॉरमेशन छूट गई है तो कृपया कर हमें कमेंट के जरिए उसकी सूचना देने का कष्ट करें.

  • Kya Jio Phone me Android apps use kar sakte he?

    Kya Jio Phone me Android apps use kar sakte he?

    क्या आप इंटरनेट पर यह खोज रहे हैं कि आपके Jio Phone में क्या आप Android की Applications को इस्तेमाल कर पाएंगे? तो आप बहुत ही अच्छी जगह पर आ गए हैं क्योंकि आज हम आज इस प्रश्न का उत्तर देंगे कि एंड्राइड की एप्लीकेशन यूज करने लायक है Jio Phone कि नहीं.

    Android on JIO Phone

    आजकल सबसे ज्यादा एंड्राइड मोबाइल फोन का ही चलन है और हर कोई एंड्राइड मोबाइल फोन को यूज करना चाहता है उसका एक मुख्य कारण यह है, कि इस मोबाइल फोन में जो कि एंड्राइड मोबाइल फोन होते हैं उनमें एंड्राइड एप्लीकेशन बहुत ही अच्छी अच्छी आती है लेकिन कुछ लोगों के पास जिओ मोबाइल फोन होता है और वह चाहते हैं कि एंड्राइड एप्लीकेशन को इस्तेमाल करना जियो फोन के ऊपर.

    What is Android

    तो मित्रों Android मोबाइल फोन ऑपरेटिंग सिस्टम है, जो कि Linux Kernel पर बेस्ड है इसको इस ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा Modified किया गया है और यह एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है, जिसका इस्तेमाल कोई भी कभी भी अपने कंप्यूटर पर कर सकता है इस एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम को 2008 में रिलीज किया गया था. Google द्वारा इसे डिवेलप किया गया है, और इसकी जो प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है वह Java, C++, XML जैसी लैंग्वेज इस हैं.

    आज के युग में एंड्रॉयड के बारे में कौन नहीं जानता है जब कभी भी कोई व्यक्ति फोन खरीदने जाता है, तो सबसे पहले दुकान पर एंड्रॉयड फोन ही मांगता है भले ही उसे एंड्राइड के बारे में पता हो या नहीं.

    Kya Jio Phone me Android apps use kar sakte he?

    बिल्कुल भी नहीं,

    अब सबसे बड़ा सवाल हमारे सामने यह आता है कि क्या हम एंड्राइड एप्लीकेशन Jio Phone पर यूज कर पाएंगे या नहीं, तो मित्रों हम आपको साधारण भाषा में समझा देते हैं कि इस टाइप की किसी भी एप्लीकेशन को आप जियो फोन पर यूज नहीं कर सकते हैं उसका एक बहुत बड़ा कारण है.

    Jio Phone Android

    एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम एक बिल्कुल अलग ऑपरेटिंग सिस्टम है और जो जियो के फोन में आता है वह एक बिल्कुल ही अलग ऑपरेटिंग सिस्टम है आप एक ऑपरेटिंग सिस्टम की एप्लीकेशन किसी दूसरे ऑपरेटिंग सिस्टम पर कभी इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. और यही कारण है कि आप किसी भी प्रकार के एंड्रॉयड एप्लिकेशन को आपके जिओ मोबाइल फोन पर कभी भी इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.

    Also Read: Kya Kinemaster Jio Phone me work Karta he?

    साथ ही साथ हम आपको यह भी बता दें कि आजकल जो एंड्राइड फोन की एप्लीकेशन को डिवेलप किया जाता है वह काफी ज्यादा पावरफुल एप्लीकेशन होती है जिन एप्लीकेशंस को यूज करने के लिए आपका मोबाइल फोन थोड़ा Updated जनरेशन का होना जरूरी है.

    लेकिन यहां पर जो जियो फोन है वह बहुत ही Low Specs के कारण बड़ी-बड़ी एंड्राइड एप्लीकेशन को यह हैंडल नहीं कर सकता.

    Jio Phone Specifications

    rice In India₹ 1,500
    PerformanceSpreadtrum SC9820A
    Storage4 GB
    Camera2 MP
    Battery2000 mAh
    Display2.4″ (6.1 cm)
    Ram512 MB
    Launch Date In IndiaOctober 1, 2017 (Official)
    Front Camera0.3 MP
    Battery2000 mAh
    ProcessorSpreadtrum SC9820A
    Display2.4 inches
    Ram512 MB
    Rear Camera2 MP
    ChipsetSpreadtrum SC9820A
    GraphicsMali-400
    ProcessorDual core, 1 GHz, Cortex A7
    Ram512 MB

    Also Read: Jio Phone se computer par YouTube kaise chalaye

    हम आप सभी मित्रों से ही आशा करते हैं कि आपको हमारे हैं आर्टिकल पसंद आया होगा और जानकारी मिली होगी एंड्रॉयड और जियो फोन के बारे में अगर आपको लगता है कि हम से किसी प्रकार की कोई इंफॉर्मेशन छूट गई है तो कृपया कर हमें उसकी जानकारी कमेंट के जरिए दें.

  • Kuch Best Netflix Alternatives?

    Kuch Best Netflix Alternatives?

    आज हम आपके साथ साझा करने वाले हैं कुछ बेहतरीन Netflix के Alternative जो कि बिल्कुल नेटफ्लिक्स की तरह ही आपको ऑनलाइन कंटेंट प्रोवाइड करते हैं साथ ही साथ आप इसकी एप्लीकेशन को एंड्रॉयड और आईओएस मोबाइल फोन पर डाउनलोड भी कर पाएंगे.

    वैसे तो Netflix एक बहुत ही ज्यादा पॉपुलर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सर्विस है लेकिन अगर आप इसकी वेब सीरीज और टीवी शो देख कर बोर हो गए हैं और चाहते हैं कुछ नया तो आप कुछ इसके अल्टरनेटिफ को अपने उपयोग में ले सकते हैं.

    What is Netflix

    आज के युग में Netflix के बारे में कौन नहीं जानता लेकिन अगर आप से यह बात छुपी रह गई है अभी तक तो हम आपको बता दें कि Netflix ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस है जो कि आपको लेटेस्ट मूवीज, टीवी शोस और नेटफ्लिक्स की खुद की वेब सीरीज आपको प्रोवाइड करता है जिसके बदले आप कुछ राशि चुकाना होता है.

    यह एक बहुत ही अच्छा माध्यम हैं अपना टाइम व्यतीत करने के लिए आप इसको अपने परिवार और Dosto के साथ बैठकर इसका लाभ उठा सकते हैं.

    Also Read: Kya Netflix Paytm Payment support Karta he?

    1. Amazon Prime Video

    यह पूरी दुनिया में दूसरे नंबर का सबसे बड़ा ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सर्विस प्लेटफॉर्म है, जिसका नाम है Amazon Prime Videos उनका नाम सुनकर समझ ही गए होंगे कि यह अमेजॉन कंपनी के द्वारा बनाया गया है साथ ही साथ यह बहुत पॉपुलर भी है.

    ऐमेज़ॉन प्राइम भी आपको नेटफ्लिक्स के समान ही वेब सीरीज और मूवीस देखने का मौका देता है अमेजॉन प्राइम भी नेटफ्लिक्स की तरह है अपनी खुद की वेब सीरीज पर करोड़ों रुपया खर्च कर देता है अपने यूजर्स को एक हाई क्वालिटी कंटेंट प्रोवाइड कराने के लिए.

    Prime Plans

    2. Hulu

    दूसरा हमारा बेहतरीन Netflix अल्टरनेटिव है वह है Hulu यह एक अमेरिकन कंपनी है, जिसका हेड क्वार्टर यूनाइटेड स्टेट में स्थित है लेकिन मित्रों यहां पर हम आपको एक बात बता दें कि यह हिंदी कंटेंट आपको प्रोवाइड नहीं करती अगर आप इंग्लिश कंटेंट की इच्छा रखते हैं तो आपके लिए एक बहुत ही अच्छा ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सर्विस हो सकती है.

    Also Read: Hulu Account Kaise Banaya Jata he? [Free]

    Hulu Plans

    3. HotStar

    जो तीसरा और बेहतरीन नेटफ्लिक्स का अल्टरनेटिफ है वह है हमारा HotStar जो कि अभी रिसेंटली डिज्नी प्लस के साथ पार्टनरशिप कर चुका है जिसके माध्यम से आपको और भी अच्छे कंटेंट देखने को मिलने वाले हैं.

    यह एक इंडियन ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सर्विस है जिसका हेड क्वार्टर मुंबई में स्थित है और यह आपको बहुत सारी लैंग्वेज इसमें देखने को मिल जाता है, जैसे कि हिंदी, इंग्लिश, तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड, मराठी, बंगाली अगर आप चाहते हैं किसी अदर आपकी रीजनल लैंग्वेज में देखना तो आप हॉटस्टार के माध्यम से देख सकते हैं.

    Also Read: HotStart Account kaise banaye free me?

    HotStar Plans

    ये थे हमारे कुछ बेहतरीन नेटफ्लिक्स अल्टरनेटिव अगर आपको कोई बेहतरीन नेटफ्लिक्स का Alternative मिले तो हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं.

    तो हम आशा करते हैं मित्रों आपसे कि हमारा आज का Article आपको पसंद आया होगा और इस वेबसाइट के जरिए आपको कोई जानकारी प्राप्त हुई होगी हम मिलते हैं आपसे एक और मस्त आर्टिकल में तब तक के लिए आप अपना ख्याल रखें.

  • Kaise Banaye HotStart Account [Free]

    Kaise Banaye HotStart Account [Free]

    क्या आप भी एक गाइड ढूंढ रहे हैं जिसकी मदद से आप HotStar का अकाउंट खोल पाए और मजा ले पाए एक से एक बेहतरीन टीवी शोज का और मूवीस का जो कि हॉटस्टार आपको ऑफर करता है.

    बने रहिए हमारे इस आर्टिकल के साथ और आज हम सीखने वाले हैं कि किस तरह से आप HotStar प्रीमियम अकाउंट को ओपन कर सकते हैं बहुत आसानी के साथ और जानकारी प्राप्त करेंगे कुछ इसके Premium Plans के बारे में.

    HotStar एक बहुत ही अच्छा मनोरंजन का साधन है जिसकी मदद से आप, आप का टाइम व्यतीत कर सकते हो बहुत ही अच्छी मूवीस देखकर अपने परिवार के साथ कर सकते हो साथी ही साथ आपके मित्रों के साथ इंजॉय कर सकते हो.

    What is HotStar?

    HotStar ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सर्विस है जो कि आपको लेटेस्ट मूवीस और टीवी शोज प्रोवाइड करते हैं और यह कई लैंग्वेजेस में अवेलेबल है जैसे कि हिंदी, इंग्लिश, तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड, मराठी, और बंगाली साथ ही साथ इसकी जो हेडक्वार्टर है वह मुंबई, इंडिया में स्थित है और यह 2015 फरवरी के मंथ में रिलीज किया गया था यह इंडिया की सबसे पॉपुलर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सर्विस में से एक है जिसके 350 मिलियन से भी ज्यादा यूजर हैं.

    Hotstar आपको प्रोवाइड करता है हजारों की तादाद में एक से बढ़कर एक मूवी वह भी बहुत कम प्राइस पर और अभी Recently हॉटस्टार ने Disney Plus के साथ पार्टनरशिप की है, जिसके माध्यम से आपको Disney की सभी मूवीस और टीवी शोज भी देखने को मिल जाएंगे जो कि एक बहुत बढ़िया इंटरटेनमेंट का Source हो सकता है.


    HotStar Plans

    Kaise Banaye HotStar account?

    हॉटस्टार का अकाउंट जारी करने के लिए आपको नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

    Step 1. सबसे पहले आपको हॉटस्टार की ऑफिशियल साइट को विजिट करना है और आपने साइड में दिए हुए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं, Visit HotStar.

    Step 2. अब HotStar की तरफ से दिए हुए Plans में से आपको कोई एक प्लेन को सेलेक्ट कर लेना है.

    Step 3. अब आपको Sign Up करना है.

    Step 4. अब आपको जो Plan आपने सिलेक्ट किया था वह प्लेन के हिसाब से आपको पेमेंट करनी है.

    पेमेंट करने के बाद सक्सेसफुली आप हॉटस्टार का अकाउंट खोल चुके होंगे.

    तो दोस्तों आज आपने सीखा कि किस प्रकार आप हॉटस्टार का अकाउंट बना सकते हैं अपने मोबाइल फोन के लिए तथा कंप्यूटर के लिए.


    हम आशा करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और कुछ हॉटस्टार के बारे में सीखने को मिला होगा अगर आपको लगता है कि हमसे किसी भी प्रकार की कोई इंफॉर्मेशन छूट गई हो तो कृपया कर उसकी सूचना हमें कमेंट के जरिए दें.

  • Kaise Oppo Phone me Speed Meter Enable Kare?

    Kaise Oppo Phone me Speed Meter Enable Kare?

    क्या आप Enable करना चाहते हैं Oppo Phone मैं Net Speed Meter को जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल फोन के Data की स्पीड और Wifi की स्पीड चेक कर पाएंगे, तो आप इस आर्टिकल को पढ़ते रहिए क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको Speed Meter Enable करना सिखाएंगे.

    speed meter in oppo

    Real-time network speed एक बहुत ही अच्छा feature है, जोकि Oppo Phone की तरफ से हमें अपने मोबाइल फोन में पहले से ही Installed किया हुआ मिलता है जिसकी मदद से आप यह जान सकते हैं कि आपके इंटरनेट की स्पीड धीरे चल रही है या फिर तेज, अगर आप अपने मोबाइल फोन से किसी दूसरे फोन में फाइल ट्रांसफर करते हैं तो आपको उसकी भी स्पीड देखने को मिल जाएगी इस फीचर के जरिए.

    Oppo एक चाइनीस कंपनी है और यह पूरी दुनिया में बहुत ही लोकप्रिय है जिसमें यह कंपनी आपको बहुत सुविधाजनक फीचर्स को प्रोवाइड करती है. Oppo का खुद का Operating System है जिसे ColorOS कहा जाता है आजकल जो नए-नए मोबाइल फोन लॉन्च होते हैं उनमें यह सब Features पहले से ही Pre-installed दिए होते हैं. इस फीचर को आप Oppo के किसी भी स्मार्टफोन पर इस्तेमाल कर सकते हैं चाहे वह आपका कोई पुराना मोबाइल फोन हो या फिर नया अगर आपके फोन में यह फीचर अभी तक नहीं आया है तो आपको अपने मोबाइल फोन को Update करने की जरूरत है.

    Kaise Oppo Phone me Speed Meter Enable Kare?

    Step 1. सबसे पहले आपको मोबाइल फोन की Settings को ओपन करना है.

    Step 2. सेटिंग्स को ओपन करने के बाद आपको बहुत सारे ऑप्शन दिख रहे होंगे जिसमें से आपको Notifications & Status Bar को सेलेक्ट करना है.

    Step 3. Notifications & Status Bar के अंदर आने के बाद आपको “Real-time network speed” ऑप्शन दिख रहा होगा जिसे आपको Enable कर देना है, जैसे ही आप इस ऑप्शन को एक्टिवेट करेंगे आपके मोबाइल फोन के Status Bar यानी कि टॉप बार में इंटरनेट की स्पीड दिखने लगेगी.

    इस तरह आप अपने Oppo के किसी भी मोबाइल फोन में स्पीड मीटर को इनेबल कर सकते हैं इसे Disable करना उतना ही आसान है जितना कि इसे इनेबल करना है.

    Oppo Phone ko Kaise Update Kare?

    अगर आप Oppo मोबाइल फोन को Update करना चाहते हैं तो नीचे दिए हुए स्टेप्स को आप को फॉलो करना होगा.

    सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन की Settings को ओपन कर लेना है उसके बाद आपको नीचे Scroll-down कर Software update ऑप्शन पर Tap कर उसे ओपन कर लेना है, इस सब के बाद आपको चेक करना है कि कोई नई मोबाइल फोन अपडेट तो नहीं आई है आपके मोबाइल फोन पर अगर कोई अपडेट अवेलेबल है तो उसे अपडेट पर क्लिक कर इंस्टॉल कर सकते हैं.

    अगर आपको कोई भी समस्या आती है Speed Meter को Enable करने में अपने Oppo मोबाइल फोन में तो आप हमें नीचे दिए हुए कमेंट बॉक्स में एक कमेंट लिख सकते हैं जिसके जरिए हम आप तक पहुंच आपकी समस्या का समाधान कर देंगे.

  • Kya GBWhatsApp Facebook ne banaye he?

    Kya GBWhatsApp Facebook ne banaye he?

    क्या GBWhatsApp को Facebook द्वारा बनाया गया है? अगर आप भी यह प्रश्न खोज रहे हैं तो इस आर्टिकल को पढ़ते रहिए क्योंकि इस आर्टिकल में हमने आपको संपूर्ण जानकारी दी है, GBWhatsApp के बारे में कि, किसने Develop किया है और क्या यह सुरक्षित है.

    जैसे कि आप जानते हैं कि Facebook बहुत ही बड़ी कंपनी है जिसने कुछ ही साल पहले WhatsApp को भी खरीद लिया है साथ ही साथ इंस्टाग्राम जैसी एप्लीकेशन भी फेसबुक कंपनी की है.

    जैसे कि आप जानते हैं कि WhatsApp एक मैसेज सेंड और वीडियो शेयरिंग एप्लीकेशन है जो कि Android और iOS मोबाइल फोन के लिए उपलब्ध है, जिसे आप डायरेक्टली Google Playstore और Apple Store से डाउनलोड कर सकते हो.

    What is Facebook?

    तो मित्रों फेसबुक के बारे में कौन नहीं जानता है, अगर इस आर्टिकल को आप पढ़ रहे हैं तो जरूर ही आप फेसबुक के बारे में जानते होंगे और अगर अभी तक आप फेसबुक के बारे में नहीं जानते होगे तो आपकी डिजिटल नॉलेज बहुत ही ज्यादा कम है खैर इसमें आपका कोई नुकसान नहीं.

    हम आपको बताते हैं, फेसबुक एक अमेरिकन सोशल मीडिया कंपनी है जोकि मार्क जुकरबर्ग द्वारा डिवेलप की गई है, यह दुनिया की दूसरे नंबर की सबसे बड़ी वेबसाइट है जो कि 2004 में लॉन्च हुई थी.

    What is WhatsApp?

    आज के दौर में व्हाट्सएप के बारे में हर युवक-युवती जानते हैं, क्योंकि यह एप्लीकेशन हर किसी के मोबाइल फोन में पाई जाती है भले ही वह छोटा बच्चा हो या फिर कोई बुजुर्ग आदमी.

    व्हाट्सएप एक मैसेंजर है जिसकी मदद से आप एक जगह से दूसरी जगह किसी भी समय मैसेज वीडियो भेज सकते हो वह भी बिल्कुल मुफ्त में साथ ही साथ इसमें आपको एचडी वीडियो कॉलिंग का ऑप्शन भी मिल जाता है.

    जैसे ही हम व्हाट्सएप की बात करते हैं तो यहां पर उसका मोड वर्जन GBWhatsApp का नाम आता है, जीबी व्हाट्सएप का इस्तेमाल लोग इसीलिए करते हैं, क्योंकि वह एप्लीकेशन आपको थोड़े ज्यादा फीचर्स प्रोवाइड करती है Original WhatsApp के मुकाबले यही कारण है कि इसकी लोकप्रियता ओरिजिनल जीबी व्हाट्सएप से कहीं ज्यादा है.

    अब हमारे सवाल यह आता है, कि क्या जीबी व्हाट्सएप को फेसबुक द्वारा बनाया गया है? और क्या इससे फेसबुक द्वारा खरीद लिया गया है.

    Kya GBWhatsApp Facebook ne banaye he?

    यह बिल्कुल भी संभव नहीं है.

    सबसे पहले आपको यह जानना बहुत जरूरी है कि जीबी व्हाट्सएप क्या है और यह कैसे काम करता है?

    तो मित्रों जीबी व्हाट्सएप एक मॉडिफाई एप्लीकेशन है ओरिजिनल जीबी व्हाट्सएप की जिसका किसी भी प्रकार से ओरिजिनल व्हाट्सएप से लेन-देन नहीं है, यह एप्लीकेशन को किसी थर्ड पार्टी डेवलपर द्वारा डेवलप किया था, और इसमें आपको बहुत सारे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं जो कि ओरिजिनल जी व्हाट्सएप में नहीं पाए जाते.

    तो मित्रों हम आपको बतला दें, की जीबी व्हाट्सएप को फेसबुक द्वारा नहीं खरीदा गया है साथ ही साथ यह कभी संभव भी नहीं हो सकता है क्योंकि यह एक Mod एप्लीकेशन है जिससे किसी भी तरह से खरीदा या बेचा नहीं जा सकता क्योंकि यह WhatsApp Company का उल्लंघन करती है.

    हम आशा करते हैं दोस्तों आपको हमारे ब्लॉक द्वारा कुछ सीखने को मिला होगा अगर आपको लगता है कि हमसे कोई महत्वपूर्ण जानकारी छूट गई हो तो कृपया कर आप हमें उसकी सूचना कमेंट के जरिए दे सकते हैं.

    धन्यवाद पढ़ने के लिए.

  • Nox Player ko Kaise Install Kare?

    Nox Player ko Kaise Install Kare?

    आज हम सीखने वाले हैं कि आप किस प्रकार Nox App Player जैसे Android Emulator को अपने कंप्यूटर तथा लैपटॉप में इंस्टॉल कर पाएंगे, तो बने रहिए हैं हमारे इस आर्टिकल के साथ और सीखे किस प्रकार इंस्टॉल किया जाता है.

    Nox Player ko Kaise Install Kare?

    जैसे कि आप जानते हैं कि Nox एक बहुत ही अच्छा Android Emulator है जो कि काफी अच्छी तरीके से एंड्राइड मोबाइल फोन की एप्लीकेशन को कंप्यूटर सिस्टम पर Run कराता है, साथ ही साथ यह बिल्कुल फ्री है जिसके कारण कोई भी इसे डाउनलोड करें इंस्टॉल कर सकता है.

    What is Nox?

    इस एम्युलेटर को डाउनलोड तथा इंस्टॉल करने से पहले आपको सबसे पहले यही जानना बहुत ही आवश्यक है कि यह किस प्रकार का एंड्राइड एम्बुलेटर है और यह कैसे काम करता है.

    जैसे कि आप जानते हैं की Nox Player एक प्रकार का एंड्राइड एम्बुलेटर है जो कि प्रोग्रामिंग लैंग्वेज C पर बनाया गया है साथ ही साथ आपको यह एंड्रॉयड एम्युलेटर बिल्कुल फ्री डाउनलोड करने के लिए मिल जाता है जिसका उपयोग कर आप बहुत अच्छे अच्छे मोबाइल फोन गेम्स को अपने कंप्यूटर पर खेल सकते हैं.

    इस एंड्राइड एम्युलेटर की सबसे बढ़िया बात यह है कि किसी भी प्रकार की गेम्स के लिए इसकी जो कीबोर्ड कंट्रोलिंग होती है वह बहुत ही बढ़िया डिजाइन की गई है.

    Nox System Requirements

    इस Android को अपने कंप्यूटर पर चलाने से पहले आपको कुछ इस प्रकार अपनी सिस्टम रिक्वायरमेंट को चेक करने हैं सर्वप्रथम, अन्यथा यह Android Emulator आप नहीं उपयोग कर पाएंगे अगर आपकी सिस्टम रिक्वायरमेंट Meet नहीं होती.

    • Windows XP (32) SP3/WIndows Vista/ Windows 7/ Windows 8/ Windows 10.
    • AMD or Intel (CPU with visualization Technology supports preferred at least 512MB Ram.
    • GPU with OpenGL 2.0+ Supports.
    • At Least 1GB of free disk space under the installation path (for saving the data of the apps you may install) and 300MB under the system disk.

    Nox Player ko Kaise Install Kare?

    अब आती है कि इस प्रकार के Android Emulator को किस तरह से आप कंप्यूटर में डाउनलोड कर इसका इस्तेमाल कर सकते हो गेमिंग के लिए.

    Step 1. इस एंड्राइड एम्युलेटर को सर्वप्रथम आपको डाउनलोड कर लेना है ऑफिशियल वेबसाइट से. Download Nox App Player.

    Step 2. इस एम्युलेटर को डाउनलोड करने के बाद आप सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में डाउनलोड फोल्डर को ओपन करना है और फाइल को भी ओपन करना है.

    Step 3. अब आपको इंस्टॉल बटन पर क्लिक कर कर Nox Player को इंस्टॉल कर लेना है अपने कंप्यूटर में.

    Note: साथ ही साथ इंस्टॉल करने के दौरान आप Installation Directory भी सेलेक्ट कर सकते हो कि आपको किस पार्टीशन में अपनी एम्युलेटर को इंस्टॉल करना है लोकेशन डायरेक्टरी सेलेक्ट कर.

    इंस्टॉल होने के बाद यह Android Emulator का आप उपयोग कर सकते हैं, अपने कंप्यूटर पर बहुत आसानी के साथ.


    तो मित्रो हम आशा करते हैं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने को मिला होगा साथ ही साथ अब तक आपने इसे Android Emulator को अपने कंप्यूटर पर इंस्टॉल भी कर लिया होगा अगर आपको कोई Error आता है, इंस्टॉल करने के दौरान तो आप हमें कमेंट कर बता सकते हैं.